ETV Bharat / state

गया: ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल - गया में पुलिस पर हमला

गया में लोगों को समझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसमें तीन जवान घायल हो गये हैं. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये.

gaya
पुलिस पर पथराव
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:57 PM IST

गया: जिले के कोंच थाना क्षेत्र के दो गांव के बीच जमीन विवाद को शांत कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने एहतियातन आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है.

ग्रामीणों ने किया पथराव
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के मध्य उत्पन्न विवाद के बाद ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. शांत कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया है. जिसमें तीन जवान घायल हो गये हैं. पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी है. दो जवान को गया रेफर किया गया है.

अल्पा मोड़ पर जाम
बता दें कोंच प्रखंड के कुरमामा पंचायत के अल्पा गांव के कुछ ग्रामीण अहियापुर गांव में बुधवार की दोपहर पहुंचे. गांव में पहुंचते ही उनकी बहस अहियापुर के लोगों के साथ हो गई. इस पर अल्पा गांव के लोगों ने अहियापुर के लोगों के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद अल्पा गांव के लोग गुरारु-अहियापुर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और अल्पा मोड़ पर जाम लगा दिया.

पुलिस कर्मियों को गहरी चोट
जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जब तक मामले को समझती, इससे पहले जाम करनेवाले लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसमें तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये हैं. तीनों पुलिस कर्मियों को गहरी चोट आयी है. बताया जा रहा है कि जाम करनेवाले सभी लोग पत्थरबाजी के बाद मौके से फरार हो गये.

जमीन को लेकर विवाद
रोड़ेबाजी की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल अल्पा मोड़ पहुंची और आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है. खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है. दो गांव के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चला आ रहा है. दोनों गांव के लोग कुछ जमीन को लेकर अपना-अपना दावा कर रहे हैं.

इस जमीन विवाद की वजह से कई दफा पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है. बावजूद इसके अब तक मामला नहीं सुलझ पाया है.

गया: जिले के कोंच थाना क्षेत्र के दो गांव के बीच जमीन विवाद को शांत कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने एहतियातन आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है.

ग्रामीणों ने किया पथराव
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के मध्य उत्पन्न विवाद के बाद ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. शांत कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया है. जिसमें तीन जवान घायल हो गये हैं. पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी है. दो जवान को गया रेफर किया गया है.

अल्पा मोड़ पर जाम
बता दें कोंच प्रखंड के कुरमामा पंचायत के अल्पा गांव के कुछ ग्रामीण अहियापुर गांव में बुधवार की दोपहर पहुंचे. गांव में पहुंचते ही उनकी बहस अहियापुर के लोगों के साथ हो गई. इस पर अल्पा गांव के लोगों ने अहियापुर के लोगों के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद अल्पा गांव के लोग गुरारु-अहियापुर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और अल्पा मोड़ पर जाम लगा दिया.

पुलिस कर्मियों को गहरी चोट
जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जब तक मामले को समझती, इससे पहले जाम करनेवाले लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसमें तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये हैं. तीनों पुलिस कर्मियों को गहरी चोट आयी है. बताया जा रहा है कि जाम करनेवाले सभी लोग पत्थरबाजी के बाद मौके से फरार हो गये.

जमीन को लेकर विवाद
रोड़ेबाजी की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल अल्पा मोड़ पहुंची और आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है. खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है. दो गांव के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चला आ रहा है. दोनों गांव के लोग कुछ जमीन को लेकर अपना-अपना दावा कर रहे हैं.

इस जमीन विवाद की वजह से कई दफा पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है. बावजूद इसके अब तक मामला नहीं सुलझ पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.