ETV Bharat / state

गया में गुंडागर्दी: बंदूक तानकर बोला- 'I AM आतंकवादी, डरो मुझसे, जो रास्ते में मिले पीटो' - बिहार न्यूज

गया में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अपराधियों का एक झुंड हथियार लहराते हुए सरेआम गुंडागर्दी करते नजर आए. इस दौरान सड़क पर जो मिला उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी गयी. रात के समय शूट किए गए इस वीडियो में अपराधियों ने सड़क पर जमकर तांडव मचाया. वीडियो शूट और वायरल झुंड के किसी अपराधी ने ही किया है. Gaya Viral Video

गया में अपराधियों की गुंडागर्दी
गया में अपराधियों की गुंडागर्दी
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:38 PM IST

गया की सड़कों पर अपराधियों का तांडव

गया: बिहार के गया (Gaya Crime News) में फिल्मी स्टाइल में अपराधियों का झुंड रात के समय में हथियार के साथ सरेआम (Criminals Waving Guns In Gaya) घूम रहा है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हथियार से लैस अपराधियों का झुंड रास्ते में मिलने वाले लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में एक युवक टूटी फूटी अंग्रेजी में कह रहा है कि 'I AM आतंकवादी, डरो मुझसे, जो रास्ते में मिले पीटो." बताया जा रहा है कि यह गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र का है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें: छपरा में पुलिस की गिरफ्त से भागा कैदी, वीडियो वायरल

खुद वीडियो शूट कर किया वायरल: यह वीडियो बीती रात का ही बताया जाता है. यह वीडियो अपराधियों ने खुद बनाया और अपराधियों के गिरोह में से ही किसी सदस्य ने इसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपराधी दुस्साहस दिखाते हुए सरेआम हथियार लहराते हुए पैदल ही घूम रहे हैं. करीब तीन मिनट के इस वीडियो में अपराधी खुद को इलाके का गुंडा बताते नजर आ रहे हैं. इस दौरान अपराधियों को जो भी सामने नजर आया, उसे लात-घूंसों और पत्थर से वारकर पीटा जा रहा है.


यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी में हर्ष फायरिंग: बर्थडे पार्टी में लहराई पिस्टल, दनादन दागी गोलियां.. VIDEO वायरल

'इलाके में संजू और सनी बाबा का राज': वायरल वीडियो में संजू बाबा और सनी बाबा का राज इलाके में होने की भी बात कह जा रही है. आधा दर्जन के करीब संख्या में दिख रहा अपराधियों का गिरोह हथियार लहराते हुए किस मकसद से घूम रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन इस तरह का मामला सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वीडियो में दिख रहे कुछ अपराधी आपस में बातचीत भी कर रहे हैं. जिसमें कई तरह की बाते सुनाई पड़ रही है.

"बीती रात को अज्ञात अपराधियों ने मारपीट की घटना की थी. इसकी उन्हें जानकारी है, लेकिन हथियार के साथ घूमते अपराधियों का वीडियो वायरल होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अब यह मामला सामने आया है तो अपराधियों को चिन्हित करने की कोशिश शुरू कर दी गई है. जल्द ही इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - बबन बैठा, थानाध्यक्ष, डेल्हा

पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच: पुलिस की माने तो मारपीट की घटना बीती रात को सामने आई थी. लेकिन अपराधियों का कोई वीडियो वायरल हुआ है, यह उनके संज्ञान में नहीं है. फिलहाल वायरल वीडियो की छानबीन कर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है, ताकि उनको गिरफ्तार किया जा सके.

गया की सड़कों पर अपराधियों का तांडव

गया: बिहार के गया (Gaya Crime News) में फिल्मी स्टाइल में अपराधियों का झुंड रात के समय में हथियार के साथ सरेआम (Criminals Waving Guns In Gaya) घूम रहा है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हथियार से लैस अपराधियों का झुंड रास्ते में मिलने वाले लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में एक युवक टूटी फूटी अंग्रेजी में कह रहा है कि 'I AM आतंकवादी, डरो मुझसे, जो रास्ते में मिले पीटो." बताया जा रहा है कि यह गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र का है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें: छपरा में पुलिस की गिरफ्त से भागा कैदी, वीडियो वायरल

खुद वीडियो शूट कर किया वायरल: यह वीडियो बीती रात का ही बताया जाता है. यह वीडियो अपराधियों ने खुद बनाया और अपराधियों के गिरोह में से ही किसी सदस्य ने इसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपराधी दुस्साहस दिखाते हुए सरेआम हथियार लहराते हुए पैदल ही घूम रहे हैं. करीब तीन मिनट के इस वीडियो में अपराधी खुद को इलाके का गुंडा बताते नजर आ रहे हैं. इस दौरान अपराधियों को जो भी सामने नजर आया, उसे लात-घूंसों और पत्थर से वारकर पीटा जा रहा है.


यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी में हर्ष फायरिंग: बर्थडे पार्टी में लहराई पिस्टल, दनादन दागी गोलियां.. VIDEO वायरल

'इलाके में संजू और सनी बाबा का राज': वायरल वीडियो में संजू बाबा और सनी बाबा का राज इलाके में होने की भी बात कह जा रही है. आधा दर्जन के करीब संख्या में दिख रहा अपराधियों का गिरोह हथियार लहराते हुए किस मकसद से घूम रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन इस तरह का मामला सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वीडियो में दिख रहे कुछ अपराधी आपस में बातचीत भी कर रहे हैं. जिसमें कई तरह की बाते सुनाई पड़ रही है.

"बीती रात को अज्ञात अपराधियों ने मारपीट की घटना की थी. इसकी उन्हें जानकारी है, लेकिन हथियार के साथ घूमते अपराधियों का वीडियो वायरल होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अब यह मामला सामने आया है तो अपराधियों को चिन्हित करने की कोशिश शुरू कर दी गई है. जल्द ही इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - बबन बैठा, थानाध्यक्ष, डेल्हा

पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच: पुलिस की माने तो मारपीट की घटना बीती रात को सामने आई थी. लेकिन अपराधियों का कोई वीडियो वायरल हुआ है, यह उनके संज्ञान में नहीं है. फिलहाल वायरल वीडियो की छानबीन कर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है, ताकि उनको गिरफ्तार किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.