ETV Bharat / state

अंडा व्यापारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित ने SSP से लगाई मदद की गुहार - Case of beating with egg seller

अशपफ अली ने बताया कि 13 अगस्त की घटना के बाद विष्णुपद थाने में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नही किया गया था, जिसके बाद परिजनों के आग्रह पर 26 अगस्त को इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया, लेकिन घटना के 1 महीने बीतने पर भी स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

Gaya
अंडा व्यापारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 6:19 PM IST

गया: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निवासी नसीम अख्तर जो अंडा विक्रेता है औऱ पिछले 12 सालों से शहर के गेवाल बिगहा में अपना व्यवसाय चलाते है. पिछले महीने नसीम को अंडे के होलसेलर दुकानदार प्रमोद गुप्ता ने बंधक बनाकर मारपीट की थी और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, जिसकी शिकायत पीड़ित नसीम ने थाने में भी कि थी, लेकिन इस मामले थाने से कोई न्याय ना मिलता देख शनिवार को नसीम ने एसएसपी दफ्तर पहुंच उनसे मदद की गुहार लगाई है.

अंडा व्यापारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

दरअसल, बीती 13 अगस्त को अंडा होलसेल विक्रेता प्रमोद कुमार गुप्ता ने नसीम अख्तर को अपने दुकान में ही बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट कि और उसके बाद मारपीट की वीडियो को वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद भी स्थानीय पुलिस सक्रिय नहीं हुई, तो आज नसीम और उसके परिजन एसएसपी से गुहार लगाने पहुंचे है.

अंडा व्यापारी से मारपीट का मामला

वहीं, नसीम के साले अशरफ अली ने बताया कि 7 अगस्त को प्रमोद कुमार ने कॉल कर 200 पेटी अंडा नसीम के पास भिजवा था, लेकिन उसमें से बहुत सारे अंडे सड़े हुए थे नसीम ने खराब पेटी को अंडे को 13 अगस्त को वापस करने माड़नपुर प्रमोद कुमार गुप्ता के गोदाम में पहुंचे, तो अंडा वापसी के नाम पर प्रमोद आग बबूला हो गया और नसीम अख्तर को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा, साथ ही उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

अशपफ अली ने बताया कि 13 अगस्त की घटना के बाद विष्णुपद थाने में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नही किया गया था, जिसके बाद परिजनों के लाख विनीत करने पर 26 अगस्त को इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया, लेकिन घटना के 1 महीने बीतने पर भी स्थानीय पुलिस ने अब तक कुछ कार्रवाई नही कि है.

पैसे ना देने पर की पिटाई

वहीं, प्रमोद द्वारा वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रमोद नसीम को गाली देकर पैसे की मांग कर रहा है और उसके साथ क्रूरता से पेश आ रहा है. हालांकि इस पूरे मामल पर प्रमोद का कहना है कि उसने ये सब इसलिए किया क्योंकि नसीम उसके 10 लाख रुपये नही दे रहा था. वहीं, नसीम की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है और हर कोई प्रमोद की बेरहमी पर उसे कोस रहा है.

गया: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निवासी नसीम अख्तर जो अंडा विक्रेता है औऱ पिछले 12 सालों से शहर के गेवाल बिगहा में अपना व्यवसाय चलाते है. पिछले महीने नसीम को अंडे के होलसेलर दुकानदार प्रमोद गुप्ता ने बंधक बनाकर मारपीट की थी और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, जिसकी शिकायत पीड़ित नसीम ने थाने में भी कि थी, लेकिन इस मामले थाने से कोई न्याय ना मिलता देख शनिवार को नसीम ने एसएसपी दफ्तर पहुंच उनसे मदद की गुहार लगाई है.

अंडा व्यापारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

दरअसल, बीती 13 अगस्त को अंडा होलसेल विक्रेता प्रमोद कुमार गुप्ता ने नसीम अख्तर को अपने दुकान में ही बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट कि और उसके बाद मारपीट की वीडियो को वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद भी स्थानीय पुलिस सक्रिय नहीं हुई, तो आज नसीम और उसके परिजन एसएसपी से गुहार लगाने पहुंचे है.

अंडा व्यापारी से मारपीट का मामला

वहीं, नसीम के साले अशरफ अली ने बताया कि 7 अगस्त को प्रमोद कुमार ने कॉल कर 200 पेटी अंडा नसीम के पास भिजवा था, लेकिन उसमें से बहुत सारे अंडे सड़े हुए थे नसीम ने खराब पेटी को अंडे को 13 अगस्त को वापस करने माड़नपुर प्रमोद कुमार गुप्ता के गोदाम में पहुंचे, तो अंडा वापसी के नाम पर प्रमोद आग बबूला हो गया और नसीम अख्तर को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा, साथ ही उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

अशपफ अली ने बताया कि 13 अगस्त की घटना के बाद विष्णुपद थाने में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नही किया गया था, जिसके बाद परिजनों के लाख विनीत करने पर 26 अगस्त को इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया, लेकिन घटना के 1 महीने बीतने पर भी स्थानीय पुलिस ने अब तक कुछ कार्रवाई नही कि है.

पैसे ना देने पर की पिटाई

वहीं, प्रमोद द्वारा वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रमोद नसीम को गाली देकर पैसे की मांग कर रहा है और उसके साथ क्रूरता से पेश आ रहा है. हालांकि इस पूरे मामल पर प्रमोद का कहना है कि उसने ये सब इसलिए किया क्योंकि नसीम उसके 10 लाख रुपये नही दे रहा था. वहीं, नसीम की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है और हर कोई प्रमोद की बेरहमी पर उसे कोस रहा है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.