ETV Bharat / state

समाजेसवी की शिकायत पर बोधगया पहुंची फ्रांस की कॉन्सलेट जनरल, SSP से मांगी मदद

गया में रहने वाली फ्रांस की समाजसेवी डॉ.जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी स्कूल के पूर्व सचिव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिसका जायजा लेने फ्रांस की कॉन्सलेट जनरल वर्जिनि कॉर्टेबल बुधवार को बोधगया पहुंची.

बैठक करती वर्जिनि कॉर्टेबल
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 11:52 PM IST

गया: फ्रांस की कॉउन्सलेट जनरल वर्जिनि कॉर्टेबल बुधवार को बोधगया पहुंची. यहां चल रहे मम्मी जी एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से संचालित फ्री बोर्डिंग स्कूल का दौरा किया.

प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
स्कूल की संचालिका और फ्रांस की समाजसेवी डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी ने शिकायत की थी कि स्कूल के पूर्व सचिव की ओर से धमकी दी जाती है. साथ ही अलग-अलग तरीकों से परेशान करने का भी आरोप लगाई है.

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. जेनी पेरे उर्फ़ मम्मी जी

कई वर्षों से चला रही है स्कूल
गौरतलब है कि डॉ. जेनी पेरे उर्फ़ मम्मी जी पिछले कई वर्षों से बोधगया में रहकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही हैं. साथ ही साथ उनका पालन-पोषण भी कर रही है. पहली बार जब डॉ. जेनी यहां आई थी, तो एक स्थानीय युवक को अपना सचिव नियुक्त किया था. बाद में उससे अलग होकर खुद स्कूल संचालित कर रही हैं.

एसएसपी ने दिया सुरक्षा का वादा
अपने पूर्व सचिव के द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत मम्मी जी नेकॉउन्सलेटजनरल को दी थी. स्कूल विजिट के बाद फ्रांस कॉन्सुलेट जनरल ने गया के एसएसपी से मिलकर मम्मी जी की सुरक्षा का आग्रह किया है. उन्होंने संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि गया एसएसपी ने काफी गंभीरता से इस मामले को लिया है. वहीं मम्मी जी को संपूर्ण सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया है.

गया: फ्रांस की कॉउन्सलेट जनरल वर्जिनि कॉर्टेबल बुधवार को बोधगया पहुंची. यहां चल रहे मम्मी जी एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से संचालित फ्री बोर्डिंग स्कूल का दौरा किया.

प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
स्कूल की संचालिका और फ्रांस की समाजसेवी डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी ने शिकायत की थी कि स्कूल के पूर्व सचिव की ओर से धमकी दी जाती है. साथ ही अलग-अलग तरीकों से परेशान करने का भी आरोप लगाई है.

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. जेनी पेरे उर्फ़ मम्मी जी

कई वर्षों से चला रही है स्कूल
गौरतलब है कि डॉ. जेनी पेरे उर्फ़ मम्मी जी पिछले कई वर्षों से बोधगया में रहकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही हैं. साथ ही साथ उनका पालन-पोषण भी कर रही है. पहली बार जब डॉ. जेनी यहां आई थी, तो एक स्थानीय युवक को अपना सचिव नियुक्त किया था. बाद में उससे अलग होकर खुद स्कूल संचालित कर रही हैं.

एसएसपी ने दिया सुरक्षा का वादा
अपने पूर्व सचिव के द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत मम्मी जी नेकॉउन्सलेटजनरल को दी थी. स्कूल विजिट के बाद फ्रांस कॉन्सुलेट जनरल ने गया के एसएसपी से मिलकर मम्मी जी की सुरक्षा का आग्रह किया है. उन्होंने संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि गया एसएसपी ने काफी गंभीरता से इस मामले को लिया है. वहीं मम्मी जी को संपूर्ण सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया है.

Intro:BH_Gaya_Pradeep_Kr_Singh_France_Consulet_Genral_In_Bodhgaya

फ्रांस की कॉन्सुलेट जनरल (कोलकाता) वर्जिनि कॉर्टेबल आज पहुंची बोधगया। मम्मी जी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित फ्री बोर्डिंग स्कूल का दौरा की,
एसएसपी से मिलकर फ्रांसीसी महिला की सुरक्षा की मांग की।


Body:गया: फ्रांस की कॉन्सुलेट जनरल (कोलकाता) वर्जिनि कॉर्टेबल आज पहुंची बोधगया। जहा उन्होंने बोधगया के बगहा गांव स्थित मम्मी जी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित फ्री बोर्डिंग स्कूल का दौरा की। स्कूल की संचालिका और फ्रांस की समाजसेवी डॉ. जेनी पेरे उर्फ़ मम्मी जी ने शिकायत की थी कि उन्हें बोधगया में उनके पूर्व सेक्रेटरी के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। यहां पहुंचकर कॉन्सुलेट जनरल ने मम्मी जी से सारी बातों की जानकारी ली। स्कूल के बच्चों ने आगत अतिथियों का स्वागत फूल-माला पहनाकर व तिलक लगाकर किया।
गौरतलब है कि डॉ. जेनी पेरे उर्फ़ मम्मी जी पिछले कई वर्षों से बोधगया में रहकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही है और उनका परवरिश भी कर रही है। जब वह यहां आई थी तो एक स्थानीय युवक को अपना सचिव नियुक्त किया था। बाद में उससे अलग होकर स्कूल संचालित कर रही हैं। अपने पूर्व सचिव के द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत मम्मी जी के द्वारा कॉन्सुलेट जनरल से की गई थी। स्कूल विजिट के बाद फ्रांस कॉन्सुलेट जनरल ने बताई कि उन्होंने गया के एसएसपी से मिलकर मम्मी जी की सुरक्षा का आग्रह किया है। उन्होंने संतुष्टि व्यक्त करते हुए बताया कि गया एसएसपी ने काफी गंभीरता से इस मामले को लिया है और मम्मी जी को संपूर्ण सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया है।

बाइट- वर्जिनि कॉर्टेबल, फ्रांस कॉन्सुलेट जनरल (कोलकाता)।
बाइट- अनिता राय चौधरी, Press Attached and Diplomate Liaise।
बाइट- डॉ. जेनी पेरे, फ्रांसीसी महिला।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.