गया: आरएलजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपनी विरासत बचाओ नमन यात्रा के तहत गया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया और बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अभी राजद आधा अधूरा शासन में तो ट्रेलर देख रहे हैं, भगवान न करे जिस दिन फुल फेज में आ गए तो बिहार का क्या होगा?
'बिहार में दिख रहा अपराध का ट्रेलर': उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार को राजद से बचाना होगा. इसी को लेकर विरासत बचाओ यात्रा पर निकले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरमान जारी कर दिया है और उन्होंने उनके हाथों में सत्ता सौंपने का ऐलान किया है, जो बिहार को 2005 से पहले वाले शासन में ले जाना चाहते हैं. राज्य में बढ़ता अपराध अभी झलक मात्र है. जिस दिन आरजेडी सत्ता में पूरी तरह से वापस आएगी उस दिन क्या होगा, अंदाजा लगाना मुश्किल है. यह सोचकर भी डर लगता है.
"अभी राजद आधा अधूरा शासन में है तो ट्रेलर देख रहे हैं. भगवान न करे जिस दिन फुल फेज में आ गए तब क्या होगा. यह सोचकर बिहार के लोग डर जाते हैं. बिहार को राजद से बचाना होगा."- उपेंद्र कुशवाहा, आरएलजेडी प्रमुख
'जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं': सीबीआई-ईडी की रेड पर लालू परिवार के आरोप के बाबत उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस समय उनके खिलाफ मामला शुरू हुआ था. उस समय केंद्र में लालू जी के समर्थन वाली सरकार थी. जांच के लिए जदयू के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, शिवानंद तिवारी, वृषिण पटेल कोर्ट गए थे. इन्हीं लोगों के आवेदन पर लालू जी को सजा मिली है. आज फिर दोनों मिलकर जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं.
'बर्बाद आधार पर कैसे पीएम मैटेरियल?': उन्होंने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहने वाला उपेंद्र कुशवाहा ही थी. उस समय नीतीश का एक्शन सही होता, तो संभव था. किंतु उन्होंने पार्टी को बर्बाद कर दिया और पीएम बनने का बड़ा अवसर खो दिया. अब बर्बाद आधार पर कैसे पीएम मैटेरियल कहे जा सकते हैं.