गया: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एक दिवसीय गया दौरे पर (Union Minister Ashwini Choubey in Gaya) पहुंचे थे. इस दौरान गया के सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री गुस्से में लाल हो गए. उन्होंने गया डीएम को फोन पर जमकर फटकार लगाई साथ ही बिहार के चीफ सेक्रेटरी को घटना की जानकारी देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की.
ये भी पढ़ें- UP चुनाव परिणाम को लेकर बोले अश्विनी चौबे- '10 मार्च को सभी दंगेज पार्टियां बंगाल की खाड़ी में हो जाएंगी विलीन'
गया सर्किट हाउस में अश्विनी चौबे की समीक्षा बैठक: बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे गया के विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. इस दौरान कई विभाग के अधिकारी नदारद मिले. हालांकि, बैठक के बाद जब इसको लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने इन सवालों को टालते हुए सिर्फ यही कहा कि यह व्यवस्था का मामला है. जिनसे मेरी नाराजगी है, उन तक बात पहुंच गई है.
अश्विनी चौबे ने गया डीएम को लगाई फटकार: वहीं, समीक्षा बैठक में अधिकारियों के नदारद मिलने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे काफी नाराज हो गए और उन्होंने गया डीएम को फोन पर जमकर फटकार लगाई. उन्होंने इस मामले को लेकर बिहार के चीफ सेक्रेटरी से भी बात की और अपनी नाराजगी जाहिर की.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP