गया : बिहार के गया में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कॉलेज से पढ़ाई कर घर कौ लौट रही दो छात्राओं को टक्कर मार दी. गया शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत गांधी मैदान के समीप की यह घटना है. इस घटना में दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गया में स्कॉर्पिये ने छात्राओं को मारी टक्कर : जानकारी के अनुसार, सोमवार को बेलगाम स्कॉर्पियो ने कॉलेज से पढ़ाई कर घर जा रही इंटर की दो छात्राओं को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना को देखकर स्थानीय लोग तुरंत दौड़े और छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल दोनों छात्राओं की पहचान करने के बाद उनके अभिभावकों को घटना की जानकारी दी गई.
एक ही मोहल्ले की रहने वाली है दोनों छात्राएं : गंभीर रूप से घायल हुई छात्राओं की पहचान विष्णुपद थाना के ब्राह्मणी घाट मोहल्ले के रहने वाले अजय कुमार सिन्हा की 16 वर्षीय पुत्री अंबिशा सिंह और भैरो स्थान मोहल्ला के कुंदन कुमार की पुत्री 17 वर्षीय रिया कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है, कि दोनों सोमवार को पढ़ाई करने मिर्जा गालिब कॉलेज गई थी. कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद दोनों पैदल घर लौट रही थी. इसी क्रम में रेड क्रॉस गांधी मैदान की ओर से तीव्र गति से आ रही स्कॉर्पियो ने दोनों छात्रों को पीछे से टक्कर मार दी.
लोगों ने शोर मचाकर स्कॉर्पियो को पकड़ा : वहीं, इस तरह की घटना को देख स्थानीय लोग शोर मचाने लगे और फिर किसी तरह से स्कॉर्पियो को पकड़ा. चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गए स्कॉर्पियो चालक की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी गांव के रहने वाले नरेश कुमार यादव के रूप में की गई है. वहीं, डॉक्टरों के अनुसार एक छात्रा की हालत हालत नाजुक बनी हुई है. चिकित्सक इलाज करने में जुटे हुए हैं. इधर, सिविल लाइन पुलिस के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
Gaya News: गया में हादसे में महिला की मौत के बाद हंगामा, बस के शीशे तोड़े, देखें VIDEO
Road Accident In Gaya: 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका
गया में सड़क हादसे में रांची के दो युवकों की मौत, असंतुलित होकर ट्रक से टकरायी थी कार