गया: जिले के फल्गु नदी में नहाने गये दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. इसके बाद मृतकों की बॉडी को नदी से एनडीआरएफ की टीम ने निकाला. वहीं, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद से लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
नदी में डूबने से हुई 2 लोगों की मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र का है. जहां के खिरियामा गांव के पास फल्गु नदी में 2 युवकों की नहाने को दौरान डूबने से मौत हो गई. ये दोनों युवक शहर के विष्णुपद इलाके के निवासी थे. बताया जाता है कि दोपहर में दोनों युवक बोधगया रोड के सुरपुरा के पास मछली बनवाकर खाने के बाद नहाने के लिए फल्गु नदी में चले गये. जिसके बाद वो लोग गहरे पानी में चले गये और डूबने से उनकी मौत हो गई.
अवैध बालू खनन से हो रही है घटनाएं
घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम के लोगों ने मृतकों को काफी मशक्कत के बाद नदी से निकाला. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फल्गु नदी में अवैध बालू उठाव के कारण ही बार-बार घटनाएं हो रही हैं.
प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई
अवैध बालू के उठाव से लगभग 20 फीट से अधिक गड्ढे होने की वजह से अधिक पानी जमा हो गया है. जिसके कारण नहाने के दौरान लोगों को जानकारी नहीं मिल पाती और हादसे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन इसको लेकर कुछ नहीं कर रहा है. आने वाले समय में छठ पर्व मनाया जाना है और इस तरह की हालात में नदी में छठ मनाना खतरे से खाली नहीं है.