गया: जिले के डोभी थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने 2 शव बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शव युवक का है, जिसका गला रेता हुआ है. उसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के कोसमा गांव निवासी अनिल यादव के रूप में की गई है. जो गांव में ही ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करता था.
इसे भी पढ़ेंः जानिए, बिहार की सीमा में किसके इशारे पर फेंके जा रहे हैं गंगा नदी में शव
अधेड़ व्यक्ति का बरामद
रविवार को ग्रामीणों ने उसके शव को डोभी-खारियातपुर गांव के समीप झाड़ी में पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. उसका गला बुरी तरह रेता हुआ था और चेहरे के ऊपर तेजाब भी फेंका हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व गांव में लड़ाई हुई थी. संभवत इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं दूसरा शव डोभी थाना क्षेत्र के धीरजा पुल के समीप से एक अधेड़ व्यक्ति का बरामद किया गया है. हालांकि उस व्यक्ति के शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस को आशंका है कि किसी वाहन से टकरा जाने के कारण उसकी मौत हो गई है. उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर लिया है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.