ETV Bharat / state

Gaya News : शुरू हुआ भूटान से यात्रियों का आगमन, गया हवाई अड्डे पर भूटान एयरलाइंस के दो विमान 101 यात्रियों को लेकर पहुंचे - ETV Bharat Bihar

चूंकि गया हमेशा से ही पर्यटन का मुख्य केन्द्र रहा है. ऐसे में अब भुटान से भी एयरलाइंस की सेवा शुरू हो गयी है. आज 101 यात्रियों को लेकर दो विमान पहुंचा. पढ़ें पूरी खबर.

Gaya
Gaya
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 11:06 PM IST

गया : बिहार के गया हवाई अड्डा पर भूटान एयरलाइंस के दो विमान का आगमन बुधवार को हुआ. इस तरह गया एयरपोर्ट पर आज से भूटान से यात्रियों का आगमन शुरू हो गया है. वहीं, भूटान एयरलाइंस के पहली विमान का परिचालन 11:30 बजे बैंकॉक-गया-पारो (भूटान) सेक्टर पर किया गया. पहले दिन 101 यात्री भूटान एयरलाइंस के दो विमान से गया पहुंचे.

गया एयरपोर्ट पर पहुंचा भूटान एयरलाइंस के दो विमान : गया एयरपोर्ट पर बुधवार को भूटान एयरलाइंस के दो विमान की लैंडिंग हुई. बुधवार से गया हवाई अड्डे पर भूटान से यात्रियों का आना शुरू हो गया है. भूटान एयरलाइंस की पहली विमान का परिचालन 11:30 बजे बैंकॉक-गया-पारो (भूटान) सेक्टर पर किया गया. इस विमान से आने वाले यात्रियों की संख्या 84 एवं प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या दो रही. साथ ही भूटान एयरलाइंस के दूसरी विमान का परिचालन 3:00 बजे अपराह्न पारो-गया-बैंकॉक सेक्टर से किया गया, जिससे आने वाले यात्रियों की संख्या 17 रही.

भूटान एयरलाइंस से कुल 101 यात्री पहुंचे : इस तरह बुधवार को भूटान एयरलाइंस के दो विमानों से कुल 101 यात्री पहुंचे हैं. गौरतलब हो, कि बोधगया में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है और इस क्रम में दर्जनों देशों से विदेशी सैलानियों का आना शुरू हो गया है. इस क्रम में बुधवार से भूटान के यात्रियों का आना शुरू हो गया.

पर्यटन विभाग को बढ़ावा मिलने की संभावना : गया हवाई अड्डे पर आने वाले समय में ड्रुक एयरलाइंस के भी विमान का परिचालन भूटान से किया जाना है, जिससे हवाई अड्डा पर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ पर्यटन विभाग को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है. फिलहाल में गया हवाई अड्डे पर दो घरेलू विमान कोलकाता-गया-दिल्ली एवं दिल्ली-गया-कोलकाता का परिचालन किया जा रहा है एवं अंतर्राष्ट्रीय विमान के अंतर्गत म्यांमार नेशनल एयरवेज, म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, थाई स्माइल, थाई एयर एशिया आदि विमान का परिचालन सुगमता पूर्वक किया जा रहा है.

''भूटान से यात्रियों का आगमन आज से शुरू हो गया है. दो विमान का आज परिचालन हुआ है. एक विमान से 84 तो दूसरे से 17 यात्री गया को पहुंचे हैं.''- बंंगजीत शाहा, एयरपोर्ट डायरेक्टर, गया हवाई अड्डा

ये भी पढ़ें :

Dalai Lama : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के प्रवचन में शामिल होंगे 60 हजार श्रद्धालु, बोधगया में तैयारी शुरू

बोधगया के वट लाओस बौद्ध मोनेस्ट्री में कठिन चीवर दान समारोह का आयोजन, विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु हुए शामिल

गया : बिहार के गया हवाई अड्डा पर भूटान एयरलाइंस के दो विमान का आगमन बुधवार को हुआ. इस तरह गया एयरपोर्ट पर आज से भूटान से यात्रियों का आगमन शुरू हो गया है. वहीं, भूटान एयरलाइंस के पहली विमान का परिचालन 11:30 बजे बैंकॉक-गया-पारो (भूटान) सेक्टर पर किया गया. पहले दिन 101 यात्री भूटान एयरलाइंस के दो विमान से गया पहुंचे.

गया एयरपोर्ट पर पहुंचा भूटान एयरलाइंस के दो विमान : गया एयरपोर्ट पर बुधवार को भूटान एयरलाइंस के दो विमान की लैंडिंग हुई. बुधवार से गया हवाई अड्डे पर भूटान से यात्रियों का आना शुरू हो गया है. भूटान एयरलाइंस की पहली विमान का परिचालन 11:30 बजे बैंकॉक-गया-पारो (भूटान) सेक्टर पर किया गया. इस विमान से आने वाले यात्रियों की संख्या 84 एवं प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या दो रही. साथ ही भूटान एयरलाइंस के दूसरी विमान का परिचालन 3:00 बजे अपराह्न पारो-गया-बैंकॉक सेक्टर से किया गया, जिससे आने वाले यात्रियों की संख्या 17 रही.

भूटान एयरलाइंस से कुल 101 यात्री पहुंचे : इस तरह बुधवार को भूटान एयरलाइंस के दो विमानों से कुल 101 यात्री पहुंचे हैं. गौरतलब हो, कि बोधगया में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है और इस क्रम में दर्जनों देशों से विदेशी सैलानियों का आना शुरू हो गया है. इस क्रम में बुधवार से भूटान के यात्रियों का आना शुरू हो गया.

पर्यटन विभाग को बढ़ावा मिलने की संभावना : गया हवाई अड्डे पर आने वाले समय में ड्रुक एयरलाइंस के भी विमान का परिचालन भूटान से किया जाना है, जिससे हवाई अड्डा पर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ पर्यटन विभाग को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है. फिलहाल में गया हवाई अड्डे पर दो घरेलू विमान कोलकाता-गया-दिल्ली एवं दिल्ली-गया-कोलकाता का परिचालन किया जा रहा है एवं अंतर्राष्ट्रीय विमान के अंतर्गत म्यांमार नेशनल एयरवेज, म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, थाई स्माइल, थाई एयर एशिया आदि विमान का परिचालन सुगमता पूर्वक किया जा रहा है.

''भूटान से यात्रियों का आगमन आज से शुरू हो गया है. दो विमान का आज परिचालन हुआ है. एक विमान से 84 तो दूसरे से 17 यात्री गया को पहुंचे हैं.''- बंंगजीत शाहा, एयरपोर्ट डायरेक्टर, गया हवाई अड्डा

ये भी पढ़ें :

Dalai Lama : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के प्रवचन में शामिल होंगे 60 हजार श्रद्धालु, बोधगया में तैयारी शुरू

बोधगया के वट लाओस बौद्ध मोनेस्ट्री में कठिन चीवर दान समारोह का आयोजन, विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.