ETV Bharat / state

CM आज आयेंगे गया, निर्माणाधीन रबर डैम और गंगा उद्वह योजना का करेंगे निरीक्षण

मुख्यमत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर आज गया पहुंचेंगे. जहां वह अबगिला में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और फल्गू नदी पर बन रहे रबड डैम का निरीक्षण करेंगे.

मुख्यमत्री नीतीश कुमार
मुख्यमत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:59 AM IST

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज एक दिवसीय दौरे पर गया आयेंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गयी है. सीएम नीतीश कुमार यहां सरकार के दो ड्रीम प्रोजेक्ट (Governments Dream Projects ) का निरीक्षण करेंगे. जिसमें गंगा उद्वह योजना के तहत मानपुर प्रखंड अंतर्गत अबगिला में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) और फल्गू नदी पर बन रहे रबड डैम का निरीक्षण करेंगे. गंगा उद्वह योजना का प्रोजेक्ट दिसंबर 2021 तक बनकर तैयार होना था, लेकिन अभी तक 70 फीसदी कार्य हुआ है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बिजली संकटः CM नीतीश ने भी माना- 'समस्या तो है.. बाहर से महंगे दर पर हो रही आपूर्ति'

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2020 के विधानसभा चुनाव के पूर्व गया में दो बड़े और बहुप्रतिष्ठित योजना का शिलान्यास किया था. मुख्यमंत्री आज गंगा उद्वह योजना का निर्माण कार्य और रबर डैम के निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण करेंगे और शीघ्र ही उसे पूरा करने का निर्देश देंगे. वहीं, सीएम के आने की सूचना पर अबगिला के पास मुख्य सड़क से लेकर परियोजना स्थल तक सड़क की मरम्मत की गई है.

गंगा उद्वह योजना के तहत गंगा का पानी बेगूसराय के मराची से पाइपलाइन के सहारे आना है. इसकी लंबाई करीब 149 किमी. है. कार्ययोजना के अनुसार मार्च 2022 तक गंगा का पानी शहरवासियों के घरों तक पेयजल के रूप में पहुंचाने का लक्ष्य है. इस परियोजना पर 2836 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. जिसका 70 फीसदी कार्य हो गया है.

वहीं, फल्गु में बन रहे रबर डैम में पानी को रोका जाएगा. इससे पिडदानियों को सालभर तर्पण करने के लिए गंगा का जल उपलब्ध होगा. रबर डैम का काम भी लगातार जारी है. फल्गू नदी में पानी आने से रबर डैम के काम मे थोड़ी कमी आयी है. रबर डैम का अभी तक मात्र 25 फीसदी काम हुआ है.

ये भी पढ़ें- जेपी सेनानियों के पेंशन में सरकार ने की 50% की वृद्धि, CM नीतीश ने की घोषणा

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज एक दिवसीय दौरे पर गया आयेंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गयी है. सीएम नीतीश कुमार यहां सरकार के दो ड्रीम प्रोजेक्ट (Governments Dream Projects ) का निरीक्षण करेंगे. जिसमें गंगा उद्वह योजना के तहत मानपुर प्रखंड अंतर्गत अबगिला में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) और फल्गू नदी पर बन रहे रबड डैम का निरीक्षण करेंगे. गंगा उद्वह योजना का प्रोजेक्ट दिसंबर 2021 तक बनकर तैयार होना था, लेकिन अभी तक 70 फीसदी कार्य हुआ है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बिजली संकटः CM नीतीश ने भी माना- 'समस्या तो है.. बाहर से महंगे दर पर हो रही आपूर्ति'

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2020 के विधानसभा चुनाव के पूर्व गया में दो बड़े और बहुप्रतिष्ठित योजना का शिलान्यास किया था. मुख्यमंत्री आज गंगा उद्वह योजना का निर्माण कार्य और रबर डैम के निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण करेंगे और शीघ्र ही उसे पूरा करने का निर्देश देंगे. वहीं, सीएम के आने की सूचना पर अबगिला के पास मुख्य सड़क से लेकर परियोजना स्थल तक सड़क की मरम्मत की गई है.

गंगा उद्वह योजना के तहत गंगा का पानी बेगूसराय के मराची से पाइपलाइन के सहारे आना है. इसकी लंबाई करीब 149 किमी. है. कार्ययोजना के अनुसार मार्च 2022 तक गंगा का पानी शहरवासियों के घरों तक पेयजल के रूप में पहुंचाने का लक्ष्य है. इस परियोजना पर 2836 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. जिसका 70 फीसदी कार्य हो गया है.

वहीं, फल्गु में बन रहे रबर डैम में पानी को रोका जाएगा. इससे पिडदानियों को सालभर तर्पण करने के लिए गंगा का जल उपलब्ध होगा. रबर डैम का काम भी लगातार जारी है. फल्गू नदी में पानी आने से रबर डैम के काम मे थोड़ी कमी आयी है. रबर डैम का अभी तक मात्र 25 फीसदी काम हुआ है.

ये भी पढ़ें- जेपी सेनानियों के पेंशन में सरकार ने की 50% की वृद्धि, CM नीतीश ने की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.