बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : मोक्ष की नगरी गया जिले के 10 विधानसभा सीटों में से एक टिकारी विधानसभा क्षेत्र जेडीयू का गढ़ कहा जा सकता है. इस सीट पर पिछले 15 सालों से जेडीयू का कब्जा है. पिछले चुनाव जेडीयू की टक्कर हम से हुई थी लेकिन इस बार दोनों एक साथ हैं.
टिकारी विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1967 में हुआ था. टिकारी विधानसभा सीट, औरंगाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है.
- 2011 की जनगणना के मुताबिक, कुल आबादी- 4 लाख 61 हजार 894 है.
- जिसमें 95% ग्रामीण और 5% शहरी आबादी है.
- आबादी में अनुसूचित जाति 24% है.
इस बार टिकारी से कुल 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए की ओर से हम, महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार अपनी जीत की हुंकार भर रहे हैं. वहीं, एलजेपी, जाप, बीएसपी उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं.
पार्टी | उम्मीदवार के नाम |
INC | सुमंत कुमार |
HAM | अनिल कुमार |
LJP | कमलेश शर्मा |
BSP | शिओ बचन यादव |
JAP | अजय यादव |