ETV Bharat / state

फल्गु नदी में बने रबर डैम में नहाने के दौरान डूबे तीन दोस्त - गया में फल्गू नदी में डूबे तीन दोस्त

गया में फल्गू नदी में तीन दोस्त डूब गये. दो को लोगों ने बचा लिया. जबकि तीसरे का कोई अता पता नहीं चल सका है. घटना फल्गू नदी पर बने रबड डैम की है. एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

रबर डैम में डूबे तीन दोस्त
रबर डैम में डूबे तीन दोस्त
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 11:03 PM IST

गया: बिहार के गया में गुरुवार को फल्गु नदी में बने रबड़ डैम में नहाने के दौरान तीन दोस्त डूब गये (Three friends drowned In Falgu River). मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दो को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि तीसरे का घंटों बाद भी कोई पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डूबे युवक की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-जहाज हादसे के बाद कटिहार में गंगा नदी से निकाले गए दो शव, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भुसुंडा के रहने वाले हैं तीनों युवक: जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना अंतर्गत भुसुंडा के रहने वाले तीन युवक रबड़ डैम में स्नान करने के लिए पहुंचे थे. स्नान करने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी में जाने के बाद तीनों डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को रबड़ डैम में डूबते देख बचाने के लिए पानी में उतरा और किसी तरह दो युवक को डैम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं, एक युवक का कोई पता नहीं चल पाया. युवक को पानी में डुबने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

दो थाना क्षेत्रों में पड़ता है रबड़ डैम: फल्गु नदी में बना रबर डैम दो थाना क्षेत्र में पड़ता है. रबर डैम विष्णुपद और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. डूबने के बाद लापता युवक का नाम राजा कुमार है, जो भूसूंडा का रहने वाला है. वह ऑटो चालक का काम करता है. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम डैम में डूबे युवक को खोजने में जुटी लेकिन 5 घंटे बाद भी युवक का पता नहीं चल सका. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुटी है.

"तीन दोस्त जो कि भूसूंडा के रहने वाले हैं. वे स्नान करने के लिए रबड़ डैम में आए थे. स्नान के क्रम में वे डूबने लगे, दो युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि, एक युवक के डूबने के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका है. एसडीआरएफ की मदद से डूबे युवक की खोज की जा रही है."- कुंदन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-सहरसा में नदी में डूबने से लड़के की मौत, नहाने के दौरान हादसा

गया: बिहार के गया में गुरुवार को फल्गु नदी में बने रबड़ डैम में नहाने के दौरान तीन दोस्त डूब गये (Three friends drowned In Falgu River). मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दो को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि तीसरे का घंटों बाद भी कोई पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डूबे युवक की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-जहाज हादसे के बाद कटिहार में गंगा नदी से निकाले गए दो शव, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भुसुंडा के रहने वाले हैं तीनों युवक: जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना अंतर्गत भुसुंडा के रहने वाले तीन युवक रबड़ डैम में स्नान करने के लिए पहुंचे थे. स्नान करने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी में जाने के बाद तीनों डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को रबड़ डैम में डूबते देख बचाने के लिए पानी में उतरा और किसी तरह दो युवक को डैम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं, एक युवक का कोई पता नहीं चल पाया. युवक को पानी में डुबने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

दो थाना क्षेत्रों में पड़ता है रबड़ डैम: फल्गु नदी में बना रबर डैम दो थाना क्षेत्र में पड़ता है. रबर डैम विष्णुपद और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. डूबने के बाद लापता युवक का नाम राजा कुमार है, जो भूसूंडा का रहने वाला है. वह ऑटो चालक का काम करता है. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम डैम में डूबे युवक को खोजने में जुटी लेकिन 5 घंटे बाद भी युवक का पता नहीं चल सका. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुटी है.

"तीन दोस्त जो कि भूसूंडा के रहने वाले हैं. वे स्नान करने के लिए रबड़ डैम में आए थे. स्नान के क्रम में वे डूबने लगे, दो युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि, एक युवक के डूबने के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका है. एसडीआरएफ की मदद से डूबे युवक की खोज की जा रही है."- कुंदन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-सहरसा में नदी में डूबने से लड़के की मौत, नहाने के दौरान हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.