गयाः जिले के गया-पंचानपुर मुख्य मार्ग राजमार्ग संख्या-7 पर गिट्टी लदे हाइवा ने खनन विभाग के वाहन को रौंद दिया. जिसमें एक सैप जवान, दो गृहरक्षक और एक चालक की मौत हो गई. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.
अवैध गिट्टी का कारोबार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खनन विभाग के दो वाहन अवैध गिट्टी के कारोबार पर नकेल कसने निकली थी. इसी क्रम में राजपुर ग्राम के पास गया की ओर से आ रहे गिट्टी लदे हाइवा ने आगे जा रहे खनन विभाग के वाहन को बुरी तरह से रौंद दिया. ट्रक लगभग 60 मीटर तक वाहन को घसीटते हुए ले गई. जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना के बाद मौके पर से वाहन चालक फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने और ट्रक के नीचे दबे खनन विभाग के वाहन को जेसीबी की मदद से निकाला. पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विभूति भूषण ने बताया कि पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.