गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ के पास शुक्रवार की रात सड़क किनारे खड़ी ट्रक में एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि बापू ग्राम निवासीमंटू मांझी (20), कारू मांझी (21) और शन मांझी (22) तीनों बाइक से अपने परिचित से मिलने फतेहपुर थाना क्षेत्र के पोवा गांव गए थे. शुक्रवार की रात बापुग्राम लौटने के क्रम में गोपीमोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसमें बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. एम्बुलेंस से तीनों युवकों को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.