गया: बिहार के गया में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें तीन मासूम बच्चों की जान चली गई. बुनियादगंज पुल कुकरा गांव के समीप फल्गु नदी में डूबने से मौत हो गई. फल्गु में बेतरीब बालू खनन के कारण गड्ढे हो गए थे. जिसमें पानी जमा था. तीनों बच्चे खेलने गए थे. तभी फिसल कर बच्चे गड्ढे में गिरे गये. जिससे तीनों की मौत डूबने से हो गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें गया: नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत
"तीन बच्चों की मौत नदी में बने गड्ढे में डूबने से हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस सड़क जाम को हटाने की कोशिश कर रही है. मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है."- बुनियादी थानाध्यक्ष
"नदी में बेतरतीब खनन हो रहा है. 15 से 20 फीट तक के गड्ढे बन गए हैं. बालू माफिया द्वारा अवैध बालू की ढुलाई के क्रम में ऐसा किया गया है. इससे नदी में कई गड्ढे बन गए हैं. गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हुई है. आक्रोशित लोग पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही है." - परिजन
तीनों भाई नदी किनारे खेलने गये थे: मृतकों की पहचान हेड मानपुर शिव मंदिर के समीप के रहने वाले पंकज ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार, संतोष यादव के 15 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार और 13 वर्षीय कृष कुमार की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि तीनों भाई बुनियादगंज पुल कुकरा गांव स्थित फल्गु नदी में खेलने गए थे. खेलने के दौरान वे नदी में हुए बेतरीब खनन से बने बड़े गड्ढे में जा गिरे. उक्त गड्ढे में काफी पानी जमा था, जिसमें डूबने से तीनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
लोगों ने किया सड़क जाम: तीन बच्चों की मौत होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने अलीपुर के समीप सड़क को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग बालू घाट को तत्काल बंद करने और बेहतरीन खनन में रहे माफियाओं की गिरफ्तारी की मांग की है.