ETV Bharat / state

गया में चावल व्यवसाई से लूट की घटना का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

गया में लूट की घटना का खुलासा कर दिया गया है. तीन आरोपियों का गिरफ्तार किया गया है. सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने पूरे मामले की जानकारी दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya Loot Case
Gaya Loot Case
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 10:37 PM IST

गया : बिहार के गया में बीते 2 दिसंबर को चावल व्यवसायी के साथ हुए लूट (Loot In Gaya) की घटना का खुलासा कर लिया गया है. एसएसपी की गठित विशेष टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं लूट की रकम में से कुछ नकदी भी बरामद किया गया है. एसएसपी की गठित टीम ने डीआईयू की टीम के साथ मिलकर छानबीन शुरू की और एक अपराधी को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया और हिरासत में लिए गए अपराधी की निशानदेही पर दो और अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई.

ये भी पढ़ें - गया में राशन की कालाबाजारी, पुलिस ने पीडीएस का चावल लोडेड ट्रक किया जब्त


दुकान बंद करते समय हुई थी लूट की घटना : इस संबंध में सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि बीते दिन गया शहर के कठोकर तालाब के चावल व्यवसायी नेहाल कुमार द्वारा लूट की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें 3 की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा 25 हजार का कैश, चांदी का सिक्का, मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लिए जाने का मामला दर्ज कराया गया (Three Arrest In Gaya Loot Case) था. शहर में इस तरह की घटना को देखते हुए एसएसपी हरप्रीत कौर ने टीम का गठन किया था.

''गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रेकी करने वाले दो अपराधी अभी फरार हैं. गिरफ्तार अपराधियों में रोहित उर्फ बिहारी अलीपुर थाना बुनियादगंज, दीपक कुमार भूसूंडा थाना मुफस्सिल, जितेश कुमार जनता कॉलोनी थाना डेल्हा निवासी शामिल हैं. वहीं फरार चल रहे दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी, गया

सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिली सफलता : लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और मामले का खुलासा कर लिया गया है. तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि रेकी करने वाले दो अपराधी फरार हैं. जल्द ही फरार दोनों अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

गया : बिहार के गया में बीते 2 दिसंबर को चावल व्यवसायी के साथ हुए लूट (Loot In Gaya) की घटना का खुलासा कर लिया गया है. एसएसपी की गठित विशेष टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं लूट की रकम में से कुछ नकदी भी बरामद किया गया है. एसएसपी की गठित टीम ने डीआईयू की टीम के साथ मिलकर छानबीन शुरू की और एक अपराधी को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया और हिरासत में लिए गए अपराधी की निशानदेही पर दो और अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई.

ये भी पढ़ें - गया में राशन की कालाबाजारी, पुलिस ने पीडीएस का चावल लोडेड ट्रक किया जब्त


दुकान बंद करते समय हुई थी लूट की घटना : इस संबंध में सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि बीते दिन गया शहर के कठोकर तालाब के चावल व्यवसायी नेहाल कुमार द्वारा लूट की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें 3 की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा 25 हजार का कैश, चांदी का सिक्का, मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लिए जाने का मामला दर्ज कराया गया (Three Arrest In Gaya Loot Case) था. शहर में इस तरह की घटना को देखते हुए एसएसपी हरप्रीत कौर ने टीम का गठन किया था.

''गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रेकी करने वाले दो अपराधी अभी फरार हैं. गिरफ्तार अपराधियों में रोहित उर्फ बिहारी अलीपुर थाना बुनियादगंज, दीपक कुमार भूसूंडा थाना मुफस्सिल, जितेश कुमार जनता कॉलोनी थाना डेल्हा निवासी शामिल हैं. वहीं फरार चल रहे दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी, गया

सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिली सफलता : लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और मामले का खुलासा कर लिया गया है. तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि रेकी करने वाले दो अपराधी फरार हैं. जल्द ही फरार दोनों अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.