ETV Bharat / state

गया में ऑपरेशन विमुक्ति: शराब तस्करी के खिलाफ अभियान, हजारों लीटर जावा महुआ नष्ट

Gaya News बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है लेकिन इसके बाद भी शराब की तस्करी रुक नहीं रही है. तस्कर अवैध तरीके से शराब बनाने में जुटे हुए हैं. हालांकि इसे रोकने के लिए गया पुलिस लगातार छापेमारी अभियान भी चला रही है. इसी क्रम में अवैध शराब को नष्ट किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में छापेमारी अभियान
गया में छापेमारी अभियान
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 12:02 PM IST

गया एसएसपी डॉ आशीष भारती

गया: बिहार के गया में ऑपरेशन विमुक्ति (Operation Vimukti in Gaya) चलाया जा रहा है. इसके तहत गया पुलिस की टीम ड्रोन और जेसीबी लेकर साथ-साथ चल रही है और शराब को नष्ट कर रही है. इस तरह शराब के खिलाफ जंगल व पहाड़ी वाले इलाकों में जमीन से लेकर आसमान तक से अभियान छेड़ा गया है. ड्रोन और जेसीबी की मदद से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन विमुक्ति छेड़ा गया है. गया पुलिस को सफलता भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : बिहार में बेहोश होने तक पी शराब, फिर मालगाड़ी की छत पर बैठकर पहुंचा झारखंड

चिन्हित कर हो रही है कार्रवाई: इस ऑपरेशन के तहत ड्रोन को घंटो आसमान में उड़ा कर उसकी मदद से जंगल और पहाड़ी वाले इलाकों में पहले शराब के ठिकानों को चिन्हित किया जाता है और उसके बाद विशेष टीम द्वारा अवैध भटठियों को तुरंत जेसीबी लगाकर नष्ट किया जा रहा है. गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश के बाद ऑपरेशन विमुक्ति अभियान शुरू किया गया है.

ड्रोन की मदद से दर्जनों भट्टियां चिन्हित: जिले के आमस थाना क्षेत्र के जंगल व पहाड़ी वाले इलाकों में ऑपरेशन विमुक्ति के तहत कार्रवाई की गई. आमस थाना क्षेत्र के राजा बीघा एवं बिहारी बिगहा के पहाड़ी और जंगल वाले इलाकों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से शराब की भटठियों को चिन्हित किया गया. इसके बाद जेसीबी और जवानों की मदद से बड़ी कार्रवाई की गई. दर्जनभर भटठियों को ध्वस्त करते हुए करीब 5000 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया है. वहीं देसी महुआ शराब की भी बरामदगी की गई है.

बेलागंज थाना क्षेत्र में ऑपरेशन विमुक्ति: ऑपरेशन विमुक्ति अभियान के तहत बेलागंज थाना क्षेत्र के बीरबल बीघा गांव में नदी के किनारे में छापेमारी की गई. इस दौरान बड़े पैमाने पर जावा महुआ को बरामद करते हुए नष्ट कर दिया गया. करीब 15 हजार लीटर जावा महुआ को बरामद किया गया और फिर नष्ट किया गया है.

शराब माफियाओं ने जावा महुआ को जमीन में दबा कर रखा गया था. बड़े-बड़े ड्रम में शराब माफियाओं ने जावा महुआ को जमीन में छुपा कर रखा था. दर्जनों प्लास्टिक का ड्रम की बरामदगी की गई है. वहीं गैस सिलेंडर भी मौके से मिला. इसके अलावा शराब निर्माण में उपयोग होने वाले कई उपकरणों की भी बरामद की गई. ऑपरेशन विमुक्ति अभियान गंभीरता से चलाया जा रहा है.

पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई: शराब माफिया महुआ शराब बनाने के क्रम मे पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए जावा महुआ को जमीन में छुपा कर रख देते हैं. इस तरह से जमीन में छुपाए जाने से बनने वाली शराब जहरीली होने की आशंका होती है. वहीं, गया एसएसपी के निर्देश पर ऑपरेशन विमुक्ति के तहत शराब के खिलाफ अब बड़ा अभियान छेड़ दिया गया है और विभिन्न थाना क्षेत्रों से इस तरह से संचालित अवैध कई भट्टियों को चिन्हित कर उसे बर्बाद किया गया है. गया एसएसपी द्वारा कई टीमों का गठन किया गया है, जो कि इस तरह की ऑपरेशन को संचालित जा रही है.

"ऑपरेशन विमुक्ति लगातार चलेगा. इसके तहत जंगल व पहाड़ों वाले इलाकों में संचालित शराब भट्टियों को नष्ट किया जाएगा. ड्रोन और जेसीबी की मदद से ठोस और बड़ी कार्रवाई हो रही है."- आशीष भारती, एसएसपी, गया

गया एसएसपी डॉ आशीष भारती

गया: बिहार के गया में ऑपरेशन विमुक्ति (Operation Vimukti in Gaya) चलाया जा रहा है. इसके तहत गया पुलिस की टीम ड्रोन और जेसीबी लेकर साथ-साथ चल रही है और शराब को नष्ट कर रही है. इस तरह शराब के खिलाफ जंगल व पहाड़ी वाले इलाकों में जमीन से लेकर आसमान तक से अभियान छेड़ा गया है. ड्रोन और जेसीबी की मदद से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन विमुक्ति छेड़ा गया है. गया पुलिस को सफलता भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : बिहार में बेहोश होने तक पी शराब, फिर मालगाड़ी की छत पर बैठकर पहुंचा झारखंड

चिन्हित कर हो रही है कार्रवाई: इस ऑपरेशन के तहत ड्रोन को घंटो आसमान में उड़ा कर उसकी मदद से जंगल और पहाड़ी वाले इलाकों में पहले शराब के ठिकानों को चिन्हित किया जाता है और उसके बाद विशेष टीम द्वारा अवैध भटठियों को तुरंत जेसीबी लगाकर नष्ट किया जा रहा है. गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश के बाद ऑपरेशन विमुक्ति अभियान शुरू किया गया है.

ड्रोन की मदद से दर्जनों भट्टियां चिन्हित: जिले के आमस थाना क्षेत्र के जंगल व पहाड़ी वाले इलाकों में ऑपरेशन विमुक्ति के तहत कार्रवाई की गई. आमस थाना क्षेत्र के राजा बीघा एवं बिहारी बिगहा के पहाड़ी और जंगल वाले इलाकों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से शराब की भटठियों को चिन्हित किया गया. इसके बाद जेसीबी और जवानों की मदद से बड़ी कार्रवाई की गई. दर्जनभर भटठियों को ध्वस्त करते हुए करीब 5000 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया है. वहीं देसी महुआ शराब की भी बरामदगी की गई है.

बेलागंज थाना क्षेत्र में ऑपरेशन विमुक्ति: ऑपरेशन विमुक्ति अभियान के तहत बेलागंज थाना क्षेत्र के बीरबल बीघा गांव में नदी के किनारे में छापेमारी की गई. इस दौरान बड़े पैमाने पर जावा महुआ को बरामद करते हुए नष्ट कर दिया गया. करीब 15 हजार लीटर जावा महुआ को बरामद किया गया और फिर नष्ट किया गया है.

शराब माफियाओं ने जावा महुआ को जमीन में दबा कर रखा गया था. बड़े-बड़े ड्रम में शराब माफियाओं ने जावा महुआ को जमीन में छुपा कर रखा था. दर्जनों प्लास्टिक का ड्रम की बरामदगी की गई है. वहीं गैस सिलेंडर भी मौके से मिला. इसके अलावा शराब निर्माण में उपयोग होने वाले कई उपकरणों की भी बरामद की गई. ऑपरेशन विमुक्ति अभियान गंभीरता से चलाया जा रहा है.

पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई: शराब माफिया महुआ शराब बनाने के क्रम मे पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए जावा महुआ को जमीन में छुपा कर रख देते हैं. इस तरह से जमीन में छुपाए जाने से बनने वाली शराब जहरीली होने की आशंका होती है. वहीं, गया एसएसपी के निर्देश पर ऑपरेशन विमुक्ति के तहत शराब के खिलाफ अब बड़ा अभियान छेड़ दिया गया है और विभिन्न थाना क्षेत्रों से इस तरह से संचालित अवैध कई भट्टियों को चिन्हित कर उसे बर्बाद किया गया है. गया एसएसपी द्वारा कई टीमों का गठन किया गया है, जो कि इस तरह की ऑपरेशन को संचालित जा रही है.

"ऑपरेशन विमुक्ति लगातार चलेगा. इसके तहत जंगल व पहाड़ों वाले इलाकों में संचालित शराब भट्टियों को नष्ट किया जाएगा. ड्रोन और जेसीबी की मदद से ठोस और बड़ी कार्रवाई हो रही है."- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.