ETV Bharat / state

गयाः खलिहान में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख - thousands lost due to barn fire in gaya

गया के इमामगंज प्रखंड के झरहा गांव में एक किसान के खलिहान में आग लग जाने से हजारों की नेवारी जलकर खाक हो गयी.

आग बुझाते लोग
आग बुझाते लोग
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 2:04 PM IST

गया: इमामगंज प्रखंड के झरहा गांव में अचानक एक व्यक्ति के खलिहान में आग लग गयी. जिससे खलिहान में रखा हजारों रुपये का नेवारी जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों के प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्चे खेल रहे थे तभी एकाएक आग लग गयी.

आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार झरहा गांव के किसान नरेश दास के खलिहान में नेवारी रखा गया था. नेवारी के पुंज के पास कुछ बच्चे खेलते-खेलते आग जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करने लगे. चिंगारी से नेवारी के पुंज में अचानक आग लग गई.

ये भी पढ़ें- विस्थापित परिवार के घर को दबंगों ने किया आग के हवाले, लाखों का नुकसान

"निवारी के पुंज के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच निवारी की पुंज से आग की लपटों निकलने लगी. आग की लपटों देख पास में खेल रहे बच्चे भाग निकले. मौके पर उन्होंने हल्ला किया तो आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया." नरेश दास, किसान

गया: इमामगंज प्रखंड के झरहा गांव में अचानक एक व्यक्ति के खलिहान में आग लग गयी. जिससे खलिहान में रखा हजारों रुपये का नेवारी जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों के प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्चे खेल रहे थे तभी एकाएक आग लग गयी.

आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार झरहा गांव के किसान नरेश दास के खलिहान में नेवारी रखा गया था. नेवारी के पुंज के पास कुछ बच्चे खेलते-खेलते आग जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करने लगे. चिंगारी से नेवारी के पुंज में अचानक आग लग गई.

ये भी पढ़ें- विस्थापित परिवार के घर को दबंगों ने किया आग के हवाले, लाखों का नुकसान

"निवारी के पुंज के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच निवारी की पुंज से आग की लपटों निकलने लगी. आग की लपटों देख पास में खेल रहे बच्चे भाग निकले. मौके पर उन्होंने हल्ला किया तो आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया." नरेश दास, किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.