ETV Bharat / state

गया में फौजियों के इस गांव ने किया वोट का बहिष्कार

पीठासीन पदाधिकारी ने कहा कि हमलोग सुबह से यहां पर मतदान की प्रक्रिया के लिए बैठे रहे, लेकिन एक भी मतदाता वोट डालने नहीं आया.

स्थानीय लोग
author img

By

Published : May 19, 2019, 7:38 PM IST

गया: एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तरह-तरह के जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को वोट देने का आह्वान किया है. लेकिन निर्वाचन आयोग का यह दावा गया जिला के अतरी प्रखंड के चिरियावां गांव में दम तोड़ता हुआ नजर आता है. गया का अतरी प्रखंड का यह इलाका जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है. जहां आज लोकसभा का चुनाव हो रहा है. लेकिन फौजियों के इस गांव में वोट का बहिष्कार किया गया.

जनप्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश
लगभग 200 घरों का यह गांव है, जिसमें 50 से भी ज्यादा लोग फौज में है, जो देश की सुरक्षा को लेकर अपनी सेवा दे रहे हैं. बावजूद इसके इस गांव में पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है. लोगों का कहना है कि पूर्व में कई जनप्रतिनिधि आए और हमने उन्हें वोट भी दिया, उन्होंने सड़क बनाने का दावा भी किया. लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि आज तक सुधि लेने तक नहीं आए.

सुबह से लेकर दोपहर बाद तक एक भी नहीं पड़े वोट
स्थानीय लोगों ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सड़क के साथ-साथ यहां पेयजल की विकराल समस्या है. गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी भयावह रूप ले लेती है. बार-बार कहने के बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. जब वोट बहिष्कार किया गया तो अंचलाधिकारी आए और रोड बनाने का आश्वासन दिया. बरसों गुजर गए पर सड़क नहीं बनी. इसलिए हम लोगों ने पूरी तरह से वोट बहिष्कार किया है. जिसके कारण यहां एक भी वोट नहीं पड़ा.

वोट का बहिष्कार करते लोग

पीठासीन पदाधिकारी ने दी जानकारी

चिरियावां गांव के बूथ संख्या 236 पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी युगेश्वर यादव ने कहा कि हमलोग सुबह से यहां पर मतदान की प्रक्रिया के लिए बैठे हैं. लेकिन एक भी ग्रामीण अभी तक वोट देने नहीं आए. हम लोगों ने उनके मताधिकार के बारे में जानकारी देते हुए उनसे वोट देने का आह्वान किया. लेकिन लोगों ने पूरी तरह से मना कर दिया.

जानकारी के बावजूद प्रशासन ने नहीं ली सुध

पीठासीन पदाधिकारी ने कहा कि इसकी सूचना ऊपर के अधिकारियों को दी गई है. जिलाधिकारी ने भी फोन कर पूरी जानकारी ली. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहां मतदानकर्मी मतदाताओं की बाट जोहते रहे, लेकिन वोट डालने यहां कोई नहीं आया.

गया: एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तरह-तरह के जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को वोट देने का आह्वान किया है. लेकिन निर्वाचन आयोग का यह दावा गया जिला के अतरी प्रखंड के चिरियावां गांव में दम तोड़ता हुआ नजर आता है. गया का अतरी प्रखंड का यह इलाका जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है. जहां आज लोकसभा का चुनाव हो रहा है. लेकिन फौजियों के इस गांव में वोट का बहिष्कार किया गया.

जनप्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश
लगभग 200 घरों का यह गांव है, जिसमें 50 से भी ज्यादा लोग फौज में है, जो देश की सुरक्षा को लेकर अपनी सेवा दे रहे हैं. बावजूद इसके इस गांव में पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है. लोगों का कहना है कि पूर्व में कई जनप्रतिनिधि आए और हमने उन्हें वोट भी दिया, उन्होंने सड़क बनाने का दावा भी किया. लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि आज तक सुधि लेने तक नहीं आए.

सुबह से लेकर दोपहर बाद तक एक भी नहीं पड़े वोट
स्थानीय लोगों ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सड़क के साथ-साथ यहां पेयजल की विकराल समस्या है. गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी भयावह रूप ले लेती है. बार-बार कहने के बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. जब वोट बहिष्कार किया गया तो अंचलाधिकारी आए और रोड बनाने का आश्वासन दिया. बरसों गुजर गए पर सड़क नहीं बनी. इसलिए हम लोगों ने पूरी तरह से वोट बहिष्कार किया है. जिसके कारण यहां एक भी वोट नहीं पड़ा.

वोट का बहिष्कार करते लोग

पीठासीन पदाधिकारी ने दी जानकारी

चिरियावां गांव के बूथ संख्या 236 पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी युगेश्वर यादव ने कहा कि हमलोग सुबह से यहां पर मतदान की प्रक्रिया के लिए बैठे हैं. लेकिन एक भी ग्रामीण अभी तक वोट देने नहीं आए. हम लोगों ने उनके मताधिकार के बारे में जानकारी देते हुए उनसे वोट देने का आह्वान किया. लेकिन लोगों ने पूरी तरह से मना कर दिया.

जानकारी के बावजूद प्रशासन ने नहीं ली सुध

पीठासीन पदाधिकारी ने कहा कि इसकी सूचना ऊपर के अधिकारियों को दी गई है. जिलाधिकारी ने भी फोन कर पूरी जानकारी ली. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहां मतदानकर्मी मतदाताओं की बाट जोहते रहे, लेकिन वोट डालने यहां कोई नहीं आया.

Intro:BH_Gaya_Pradeep_Kr_Singh_ Fougi_Gaon_Ka_Vote_Bahiskaar


फौजियों के इस गांव ने किया वोट बहिष्कार,
जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,
अहले सुबह से लेकर दोपहर बाद तक एक भी नहीं पड़े वोट,
जानकारी के बावजूद प्रशासन ने नहीं ली सुधि,
ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त।


Body:गया: एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तरह-तरह के जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को वोट देने का आह्वान किया हैं। लेकिन निर्वाचन आयोग का यह दावा गया जिला के अतरी प्रखंड के चिरियावां गांव में दम तोड़ता हुआ नजर आता है। गया जिले का चिरियावां गांव जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पहाड़ो की तलहटी में बसा हुआ है। गया का अतरी प्रखंड का यह इलाका जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है। जहां आज लोकसभा का चुनाव हो रहा है। लेकिन फौजियों के इस गांव ने वोट का बहिष्कार कर रखा है। इस गांव के लोगों की माने तो लगभग 200 घरों का यह गांव है। जिसमें 50 से भी ज्यादा लोग फौज में है। जो देश की सुरक्षा को लेकर अपनी सेवा दे रहे हैं। बावजूद इसके इस गांव में पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है। इस गांव के लोगों का कहना है कि वर्षों गुजर गए। लेकिन हम लोगों ने आज तक अपने गांव में सड़क नही देखी। हमारे बाप-दादा ने भी कभी यहां सड़क नहीं देखी है। ऐसा लगता है मानो हम भी बिना सड़क देखें इस दुनिया से चले जाएंगे। यही वजह है कि आज हम लोगों ने वोट बहिष्कार रखा है। पूर्व में कई जनप्रतिनिधि आए और हमने उन्हें वोट भी दिया। उन्होंने सड़क बनाने का दावा भी किया। लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि सुधि लेने तक नहीं आए। इस लोकसभा चुनाव में जब हम लोगों ने वोट बहिष्कार किया, तो कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी यहां आए नही आएं। ऐसे में हमलोगों ने पूरी तरह से वोट बहिष्कार कर रखा है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सड़क के साथ-साथ पेयजल की विकराल समस्या है। गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है। बार-बार कहने के बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। जब वोट बहिष्कार किया गया तो अंचलाधिकारी आए और रोड बनाने का आश्वासन दिया। जहां बरसो गुजर गए सड़क नहीं बनी। तो आज क्या बनेगी ? इसलिए हम लोगों ने पूरी तरह से वोट बहिष्कार रखा है। अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। और देर शाम तक भी नहीं पड़ेगा।
वहीं चिरियावां गांव के बूथ संख्या 236 पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी जुगेसर यादव ने कहा कि हमलोग सुबह से यहां पर मतदान की प्रक्रिया के लिए बैठे हैं। लेकिन एक भी ग्रामीण अभी तक वोट देने नहीं आए हैं। ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर रखा है। हम लोगों ने उनके मताधिकार के बारे में जानकारी देते हुए उनसे वोट देने का आह्वान किया। लेकिन लोगों ने पूरी तरह से बहिष्कार कर रखा है। इसकी सूचना ऊपर के अधिकारियों को दी गई है। जिलाधिकारी ने भी फोन कर पूरी जानकारी ली। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हम अपने मतदान की ड्यूटी को जारी रखते हुए यहां पर बैठे हुए हैं।

बाइट- शशि भूषण सिंह, स्थानीय निवासी।
बाइट- जुगेसर यादव, पीठासीन पदाधिकारी।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.