गया: शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा मोहल्ला स्थित एक बंद मकान से चोरों ने नगदी सहित लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी की जेवरातओं की चोरी कर ली. घटना के समय पूरा परिवार झारखंड के धनबाद गया हुआ था. इसी दौरान चोरों ने घर को सूना पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
15 लाख के अधिक सामान लेकर चंपत
इस संबंध में पीड़ित के बड़े भाई मनोज सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई शुभम सिंह 5 दिन पूर्व मकान बंद कर पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल धनबाद गया था. इस बीच यह घटना घटी.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे जब वे घर पर आए तो, घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने भाई को दी. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने नकदी समेत लगभग 15 लाख रुपये मूल्य से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात पर अपना हाथ साफ कर दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयान पर शिकायत दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.