गया(शेरघाटी): राजद नेता तेजस्वी यादव ने जिले के शेरघाटी बाजार स्थित रंग लाल हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. मौके पर उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी मंजू अग्रवाल के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की. साथ ही एनडीए की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नीतीश शासन से अपने कार्याकाल का हिसाब मांगते हुए कई मुद्दों पर उन्हें घेरा.
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी दशहरा का समय चल रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत का समय. नीतीश के शासन काल में भ्रष्टाचार बढ़ा है. शिक्षा का अभाव है, स्वास्थ व्यवस्था बदहाल है. अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बिहार की जनता को आसुरी शक्तियों को नष्ट कर एक बार फिर से खुशहाल बिहार बनाने के लिए शपथ लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी. साथ ही शेरघाटी को जिला बनाने के लिए प्राथमिकता देंगे.
तेजस्वी ने नीतीश शासन पर साधा निशाना
मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के 15 साल के शासन काल मे बिहार बीमार रहा है. गरीबी नहीं हटी, भूखमरी का आलम बना रहा. इलाज के लिए लोग तड़पते रहे और सरकार चुपचाप बैठी रही. तेजस्वी ने कहा कि आपको तय करना है की कैसी सरकार चाहिए? नीतीश ने जनता के साथ विश्वासघात किया और खंजर घोपने का काम किया. कोरोना के नाम पर बिहारियों को देश के विभिन्न कोनो में मरने के लिए छोड़ दिया. अगर बिहार में ही कल-कारखाना होता, तो लोग यही काम करते. यही जीते और यही मरते. एक छोटी सी बच्ची अपने बीमार पिता को साइकिल से दूर परदेश से लेकर आती है. रोजगार यही होता तो यह हाल नहीं होता.
'कोरोना से नहीं अव्यवस्था से मरे लोग'
राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना से जितने लोग नहीं मरे, उससे ज्यादा लोग गरीबी, भुखमरी और रास्ते में आते वक्त कई जगहों पर कटकर मर गए. यह सब नीतीश सरकार को नहीं दिखता. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि यहा कल-करखाना नहीं लगता, क्योंकि यहां समुद्री इलाका नहीं है. लालू जी अपने कार्यकाल में बिहार में 33 रेल कारखाने लगवाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा डीएनए मजबूत है, हमें एक मौका दीजिए. देश में बिहार का इतिहास बनाएंगे. साढ़े 4 लाख से 6 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे.