गया: बिहार के गया में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक की मौत के बाद परिजनों ने ओझा गुनी करने वाली एक महिला के घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और लोगों को शांत करवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- Crime In Gaya : परिजन बोल रहे- गोली मारकर हत्या हुई है.. पुलिस कह रही, ये तो एक्सीडेंट है
बुनियादगंज थाना क्षेत्र की घटना: बताया जाता है कि बुनियादगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महादलित युवक की संदिग्ध मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजन गांव की ही एक महिला के घर पर जाकर हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि इस मौत के पीछे उक्त महिला का हाथ है, जो कि ओझा गुनी का काम भी करती है.
सूचना के बाद पहुंची पुलिस: हंगामे की सूचना मिलते ही बुनियादगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कराया शांत: पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर लिखित शिकायत मांगी गई है. इसके बाद ही केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के तथ्य सामने आ सकेंगे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है, लेकिन यह अंधविश्वास से भी जुड़ा मामला बताया जा रहा है.
"संदिग्ध मौत की सूचना के बाद युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. एक महिला के घर पर पहुंच परिजनों के द्वारा हंगामे की भी सूचना थी. पुलिस ने लोगों को शांत कराया है और अभी कार्रवाई में जुटी हुई है."- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बुनियादगंज