गया: जिले के नगर प्रखंड स्थित कोरमा गांव में आरजेडी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें बेलागंज विधानसभा के विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने शिरकत करते हुए विरोधी दलों पर गंभीर आरोप लगाए. विधायक ने लोकसभा चुनाव में खरीद-बिक्री कर जीतने का आरोप लगाया.
अपने गढ़ में महागठबंधन के 400 वोटों से पिछड़ने पर आरजेडी विधायक ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को खरीदा गया. जहां से हम 15 हजार वोट से लीड बनाने की स्थिति में थे, वहां पिछड़ गए.
'मेरे खिलाफ कोई भी लड़े चुनाव'
विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि इस्तीफा देकर चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं. अगर किसी में हराने की ताकत है तो उनके खिलाफ बेलागंज से मैदान में चुनाव लड़ सकते हैं. हमारे कार्यकर्ता गोलबंद हो चुके हैं. विरोधियों की चाल समझ चुके हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष को करारा जवाब मिलेगा.
चुनाव के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता
इस मौके पर उन्होनें कहा कि उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन और सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में हार की वजह की भी समीक्षा की जा रही है. विधायक ने चुनाव में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कसने का आह्वान किया.
विधानसभा चुनाव में देंगे करारा जवाब
वहीं राजद के जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद आलम उर्फ निजाम ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में हम लोग विपक्ष को करारा जवाब देंगे. हमारी पार्टी चुनाव में बहुमत हासिल करेगी.