गया: जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में इमामगंज, डुमरिया और बांकेबाजार प्रखंड के सेक्टर अधिकारियों और पुलिस सेक्टर अधिकारियों के साथ पर्यवेक्षक ऑब्जर्वर हरि सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक किया. इस बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को चुनाव संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
बूथों का निरीक्षण करने का निर्देश
इस संबंध में इमामगंज बीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पर्यवेक्षक ऑब्जर्वर हरि सिंह ने कहा कि 8 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक सभी बूथों पर प्रतिदिन घूम-घूमकर सत्यापन करना है. दबाव बनाकर वोट मांगने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
संजय गांधी इंटर कॉलेज में बनाया गया परिसर
मतदाता कर्मी 26 अक्टूबर को इमामगंज में ज्वाइन करेंगे, जिनके ठहरने का सेन्टर स्थानीय संजय गांधी इंटर कॉलेज परिसर में बनाया गया है. 27 अक्टूबर की सुबह सभी लोगों अपने-अपने बूथ सेन्टर पर चले जायेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इमामगंज में 13 कलेक्टर सेन्टर हैं. सभी पंचायतों में छोटा-छोटा कलेक्टर सेन्टर बनाया गया है. इसके साथ ही 28 अक्टूबर को होने वाली बिहार विधानसभा चुनाव के दिन ईसीसीपी या किसी भी पार्टी को वोटिंग के दिन कम-से-कम मोमेंट करना है. यदि मोमेंट करना भी है तो पैदल ही करना है.
कई लोग रहे मौजूद
ईसीसीपी (पेट्रोलिंग काॅम कवेलमेंट पार्टी) उस को एक या दो बिल्डिंग में पिएसेल के लिए रखा जाना है. वहीं पर्यवेक्षक ऑब्जर्वर हरि सिंह ने पुल-पुलिया के निचे नई मिट्टी दिखने पर इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दिया जाएगा. इस मौके पर इमामगंज प्रखंड बीडीओ जयकिशन कुमार, डीएसपी अजीत कुमार, इमामगंज थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, जीपीएस राजेश कुमार, कृषि पदाधिकारी वीरमणि पाठक, शिक्षा पदाधिकारी रामशेवक राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.