ETV Bharat / state

Gaya Police Talk With Parrot: गजब हैं दारोगा जी.. शराब तस्कर भागा तो तोते से पूछा.. कहां गया तुम्हारा मालिक?

शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस को क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के गया का है. शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस को जब तस्कर नहीं मिला तो उसके तोते से पूछताछ करने लगी. तोता भी अपने मालिक का बफादार निकला. दारोगा ने पूछा तुम्हारा मालिक कहां है तो मिट्ठू मियां सिर्फ कटोरा कटोरा कहते रहे. पढ़ें पूरी खबर..

Gaya police interrogated the parrot
Gaya police interrogated the parrot
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 4:00 PM IST

गया में तोते से पुलिस की पूछताछ

गया: बिहार के गया में शराब और शराब माफिया को पकड़ने के लिए पुलिस हर तरह की टेक्निक आजमा रही है. ऐसा ही एक मामला गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र का आया है. शराब माफिया के घर छापेमारी करने पहुंची पुलिस तोते से जानकारी लेती रही. इसका एक वीडियो भी अब तेजी से वायरल ( Parrot Video Gaya Police) हो रहा है.

पढ़ें- Eitan Bernath Viral Video : पटना में अमेरिकी शेफ ईटन बरनाथ, किचन में बना रहे लिट्टी चोखा और समोसा

दारोगा ने तोते से पूछा- 'ए तोतवा, अमृत मल्लाह कहां गया?': दरअसल, गुरुआ थाना के सब इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार पुलिस टीम के साथ गांव में शराब को लेकर छापेमारी करने पहुंचे थे. लेकिन शराब धंधेबाज पूरे परिवार के साथ मौके से भाग निकाला. मामला मंगलवार देर रात का बताया जाता है. शराब तस्कर तो भाग निकला लेकिन घर में एक तोता रह गया. तोते को देखते ही दारोगा ने उसी से पूछताछ शुरू कर दी.

वायरल हुआ तोते से पूछताछ का वीडियो: तस्कर और उसका परिवार भाग निकला लेकिन मिट्ठू पुलिस वालों को मिल गया. फिर क्या था, दारोगा कन्हैया कुमार ने तोते से ही पूछताछ शुरू कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दारोगा तोते से पछ रहे हैं कि ए तोतवा, अमृत मल्लाह कहां गया. तोता भी पुलिस के हर सवाल को ध्यान से सुनकर अपनी बात कहता नजर आया.

तोता बोलता रहा ये बात: जब दारोगा कन्हैया ने तोते से उसके शराब तस्कर मालिक का पता पूछा तो मालिक के बफादार मिट्ठू ने अपना मुंह नहीं खोला. जवाब में वह बस कटोरा-कटोरा कहता रहा. इस पर दारोगा ने सवाल किया- कटोरा में दारू बनता है? फिर पूछा-अमृत मल्लाह कहां गया? तुम्हारा मालिक कहां गया है. तुमको छोड़कर भाग गया है. इन तमाम सवालों के जवाब में तोता एक ही बात दोहराता रहा, कटोरा-कटोरा.

तोते ने साझी चुप्पी: सब इंस्पेक्टर को लगा, कुछ न कुछ बता देगा: पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार को लगा था, कि शराब धंधेबाज के बारे में तोता जरूर कुछ ना कुछ बता देगा. यह सोचकर सब इंस्पेक्टर तोता से सुराग को जानने में जुट थे. लेकिन तोता ने भी पुलिस को घुमा कर रख दिया. तोता रुपु कटोरे कटोरे.. के अलावा कुछ भी नहीं बोला.

तोते से पुलिस नहीं उगला सकी राज : इस तोते के बारे में बताया जाता है कि वह आदमी की भाषा समझता है और काफी बोलता है. गुरुआ पुलिस तोते से शराब धंधेबाज अमृत मल्लाह के बारे में बार-बार पूछती रही थी पर तोता इतना समझदार निकला कि काफी बोलने वाली शैली से हटकर यह तोता पुलिस के सवाल पर चुप्पी साधे बैठा था. अब तोते और पुलिस वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

गया में तोते से पुलिस की पूछताछ

गया: बिहार के गया में शराब और शराब माफिया को पकड़ने के लिए पुलिस हर तरह की टेक्निक आजमा रही है. ऐसा ही एक मामला गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र का आया है. शराब माफिया के घर छापेमारी करने पहुंची पुलिस तोते से जानकारी लेती रही. इसका एक वीडियो भी अब तेजी से वायरल ( Parrot Video Gaya Police) हो रहा है.

पढ़ें- Eitan Bernath Viral Video : पटना में अमेरिकी शेफ ईटन बरनाथ, किचन में बना रहे लिट्टी चोखा और समोसा

दारोगा ने तोते से पूछा- 'ए तोतवा, अमृत मल्लाह कहां गया?': दरअसल, गुरुआ थाना के सब इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार पुलिस टीम के साथ गांव में शराब को लेकर छापेमारी करने पहुंचे थे. लेकिन शराब धंधेबाज पूरे परिवार के साथ मौके से भाग निकाला. मामला मंगलवार देर रात का बताया जाता है. शराब तस्कर तो भाग निकला लेकिन घर में एक तोता रह गया. तोते को देखते ही दारोगा ने उसी से पूछताछ शुरू कर दी.

वायरल हुआ तोते से पूछताछ का वीडियो: तस्कर और उसका परिवार भाग निकला लेकिन मिट्ठू पुलिस वालों को मिल गया. फिर क्या था, दारोगा कन्हैया कुमार ने तोते से ही पूछताछ शुरू कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दारोगा तोते से पछ रहे हैं कि ए तोतवा, अमृत मल्लाह कहां गया. तोता भी पुलिस के हर सवाल को ध्यान से सुनकर अपनी बात कहता नजर आया.

तोता बोलता रहा ये बात: जब दारोगा कन्हैया ने तोते से उसके शराब तस्कर मालिक का पता पूछा तो मालिक के बफादार मिट्ठू ने अपना मुंह नहीं खोला. जवाब में वह बस कटोरा-कटोरा कहता रहा. इस पर दारोगा ने सवाल किया- कटोरा में दारू बनता है? फिर पूछा-अमृत मल्लाह कहां गया? तुम्हारा मालिक कहां गया है. तुमको छोड़कर भाग गया है. इन तमाम सवालों के जवाब में तोता एक ही बात दोहराता रहा, कटोरा-कटोरा.

तोते ने साझी चुप्पी: सब इंस्पेक्टर को लगा, कुछ न कुछ बता देगा: पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार को लगा था, कि शराब धंधेबाज के बारे में तोता जरूर कुछ ना कुछ बता देगा. यह सोचकर सब इंस्पेक्टर तोता से सुराग को जानने में जुट थे. लेकिन तोता ने भी पुलिस को घुमा कर रख दिया. तोता रुपु कटोरे कटोरे.. के अलावा कुछ भी नहीं बोला.

तोते से पुलिस नहीं उगला सकी राज : इस तोते के बारे में बताया जाता है कि वह आदमी की भाषा समझता है और काफी बोलता है. गुरुआ पुलिस तोते से शराब धंधेबाज अमृत मल्लाह के बारे में बार-बार पूछती रही थी पर तोता इतना समझदार निकला कि काफी बोलने वाली शैली से हटकर यह तोता पुलिस के सवाल पर चुप्पी साधे बैठा था. अब तोते और पुलिस वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.