ETV Bharat / state

कोटा से गया लौटे 994 छात्र, स्टेशन पर कृषि मंत्री ने किया स्वागत

author img

By

Published : May 4, 2020, 6:49 PM IST

Updated : May 5, 2020, 3:48 PM IST

लॉकडाउन में कोटा में फंसे बिहार के 994 छात्र सोमवार को गया पहुंचे. इस दौरान स्टेशन पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने उनका स्वागत किया. स्टेशन पर ही छात्रों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई.

students
students

गया: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में फंसे बिहार के छात्रों को सोमवार को स्पेशल ट्रेन से गया रेलवे स्टेशन लाया गया. 20 बोगियों वाली यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 पर रुकी. इस ट्रेन में राजस्थान के विभिन्न जगहों से कुल 994 छात्रों को लाया गया हैं. ये सभी छात्र गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा सहित अन्य कई जिलों के हैं.

कृषि मंत्री ने किया स्वागत
रेलवे स्टेशन पर छात्रों का स्वागत कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने ताली बजाकर अपने राज्य में स्वागत किया. रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान कोटा से आने वाली छात्रा अपराजिता कुमारी और छात्र सूरज कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनके क्लास बंद हो गए थे. पिछले एक महीने से खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी. कोचिंग और कॉलेज की कैंटीन में खाना नहीं मिल रहा था. कई बार एक टाइम खाकर ही गुजारा करना पड़ रहा था, लेकिन देर से ही सही सरकार के द्वारा पहल कर स्पेशल ट्रेन से हमें यहां लाया गया है. वापस घर आकर काफी खुशी हो रही है.

देखें रिपोर्ट

छात्रों को दी गई सभी सुविधा
वहीं, बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और गृह मंत्री अमित शाह के प्रयास के बाद बिहार के बाहर राजस्थान के विभिन्न जगहों पर फंसे छात्रों को स्पेशल ट्रेन से लाया गया है. छात्रों को ट्रेन में भोजन सहित अन्य कई सुविधाएं दी गईं. अब यहां जांच करने के बाद उन्हें उनके घर तक बसों से पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. हमारी सरकार लॉकडाउन में फंसे लोगों की हर संभव मदद करना चाहती है.

कई जिलों के छात्र पहुंचे अपने राज्य
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि राजस्थान के कोटा से कुल 994 छात्रों को गया लाया गया है. इनमें गया के 334, जहानाबाद के 93, औरंगाबाद के 241, नवादा के 259, अरवल जिले के 37 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. घर तक पहुंचाने के लिए बसों से जिला मुख्यालयों पर ले जाया जा रहा है. जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद उनके अभिभावक उन्हें घर तक ले जाएंगे.

छात्रों से लिया गया शपथ पत्र
इस दौरान छात्रों से शपथ पत्र भी लिया जा रहा है कि जो छात्र स्वस्थ हैं, वे होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. इसके अलावा जो संदिग्ध पाए जाएंगे उन्हें जिला मुख्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां तक छात्रों के रेलवे टिकट का सवाल है, ये राज्य सरकार और राजस्थान सरकार के आपसी सामंजस्य से छात्रों को लाया गया है. सरकार की आपसी सहमति के बाद ही रेलवे ने छात्रों को ले जाने की मंजूरी दी.

गया: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में फंसे बिहार के छात्रों को सोमवार को स्पेशल ट्रेन से गया रेलवे स्टेशन लाया गया. 20 बोगियों वाली यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 पर रुकी. इस ट्रेन में राजस्थान के विभिन्न जगहों से कुल 994 छात्रों को लाया गया हैं. ये सभी छात्र गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा सहित अन्य कई जिलों के हैं.

कृषि मंत्री ने किया स्वागत
रेलवे स्टेशन पर छात्रों का स्वागत कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने ताली बजाकर अपने राज्य में स्वागत किया. रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान कोटा से आने वाली छात्रा अपराजिता कुमारी और छात्र सूरज कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनके क्लास बंद हो गए थे. पिछले एक महीने से खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी. कोचिंग और कॉलेज की कैंटीन में खाना नहीं मिल रहा था. कई बार एक टाइम खाकर ही गुजारा करना पड़ रहा था, लेकिन देर से ही सही सरकार के द्वारा पहल कर स्पेशल ट्रेन से हमें यहां लाया गया है. वापस घर आकर काफी खुशी हो रही है.

देखें रिपोर्ट

छात्रों को दी गई सभी सुविधा
वहीं, बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और गृह मंत्री अमित शाह के प्रयास के बाद बिहार के बाहर राजस्थान के विभिन्न जगहों पर फंसे छात्रों को स्पेशल ट्रेन से लाया गया है. छात्रों को ट्रेन में भोजन सहित अन्य कई सुविधाएं दी गईं. अब यहां जांच करने के बाद उन्हें उनके घर तक बसों से पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. हमारी सरकार लॉकडाउन में फंसे लोगों की हर संभव मदद करना चाहती है.

कई जिलों के छात्र पहुंचे अपने राज्य
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि राजस्थान के कोटा से कुल 994 छात्रों को गया लाया गया है. इनमें गया के 334, जहानाबाद के 93, औरंगाबाद के 241, नवादा के 259, अरवल जिले के 37 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. घर तक पहुंचाने के लिए बसों से जिला मुख्यालयों पर ले जाया जा रहा है. जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद उनके अभिभावक उन्हें घर तक ले जाएंगे.

छात्रों से लिया गया शपथ पत्र
इस दौरान छात्रों से शपथ पत्र भी लिया जा रहा है कि जो छात्र स्वस्थ हैं, वे होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. इसके अलावा जो संदिग्ध पाए जाएंगे उन्हें जिला मुख्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां तक छात्रों के रेलवे टिकट का सवाल है, ये राज्य सरकार और राजस्थान सरकार के आपसी सामंजस्य से छात्रों को लाया गया है. सरकार की आपसी सहमति के बाद ही रेलवे ने छात्रों को ले जाने की मंजूरी दी.

Last Updated : May 5, 2020, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.