ETV Bharat / state

गया: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्र ने प्रेमिका को लाइव वीडियो दिखाते हुए की आत्महत्या - प्रेमिका को वीडियो कॉल करके आत्महत्या

शहर में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक नाबालिग छात्र ने अपनी प्रेमिका को लाइव वीडियो कॉल करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि मृतक छात्र के पिता के बयान पर प्रेमिका व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या.
नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या.
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 12:33 PM IST

गया: जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र ने अपनी प्रेमिका को लाइव वीडियो कॉल करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह नाबालिग 9वीं कक्षा का छात्र था.

8वीं की छात्रा के साथ करता था प्रेम
15 वर्षीय नौवीं वर्ग का छात्र विवेक राज अपने स्कूल के ही 8वीं कक्षा की छात्रा से प्रेम करता था. वहीं प्रेम प्रसंग में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक नाबालिग छात्र शहर के मुस्तफाबाद मोहल्ला स्थित सीनियर सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र था.

चचेरे भाई के साथ करता था पढ़ाई
विवेक राज औरंगाबाद जिले के बलिया गांव का रहना वाला था. वह गया शहर में अपने चचेरे भाई और रफीगंज के एक छात्र के साथ पेइंग गेस्ट बनकर एपी कॉलोनी में रह कर पढ़ाई करता था. दिल्ली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले विवेक ने जिस तरीके से आत्महत्या की है इससे लोग दंग रह गए है.

इसे भी पढ़ें: पटना: पहले प्रेमिका को किया वीडियो कॉल, फिर सिर में गोली मारकर कर ली खुदकुशी

छात्रा ने मृतक के परिजनों को दी सूचना
इस संबंध में मृतक के पिता विकास प्रसाद साह ने बताया कि विवेक के साथ पढ़ने वाली उक्त छात्रा ने आधी रात को फोन पर उन्हें बताया कि विवेक ने वीडियो कॉलिंग करते हुए आत्महत्या कर ली है. उस लड़की ने यह भी बताया कि विवेक के किसी दोस्त से उसका नंबर लेकर उनसे बातचीत कर रही है. इसके बाद पुलिस के माध्यम से मामले की सूचना दी गई. सूचना के बाद वे लोग औरंगाबाद से गया पहुंचे जहां बेटे की शव मिला. प्रेम प्रसंग मामले को लेकर इसके पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है.

थाने में दिया गया आवेदन.
थाने में दिया गया आवेदन.

ये भी पढ़ें: सहरसाः प्रेम-प्रसंग में शिक्षक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर फंदे पर लटके विवेक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है. वहीं पिता के दर्ज बयान पर लड़की के परिजनों और लड़की पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. पिता और दोस्त बताते है कि लड़की के बहकावे और उकसावे पर विवेक ने आत्महत्या की है.

गया: जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र ने अपनी प्रेमिका को लाइव वीडियो कॉल करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह नाबालिग 9वीं कक्षा का छात्र था.

8वीं की छात्रा के साथ करता था प्रेम
15 वर्षीय नौवीं वर्ग का छात्र विवेक राज अपने स्कूल के ही 8वीं कक्षा की छात्रा से प्रेम करता था. वहीं प्रेम प्रसंग में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक नाबालिग छात्र शहर के मुस्तफाबाद मोहल्ला स्थित सीनियर सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र था.

चचेरे भाई के साथ करता था पढ़ाई
विवेक राज औरंगाबाद जिले के बलिया गांव का रहना वाला था. वह गया शहर में अपने चचेरे भाई और रफीगंज के एक छात्र के साथ पेइंग गेस्ट बनकर एपी कॉलोनी में रह कर पढ़ाई करता था. दिल्ली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले विवेक ने जिस तरीके से आत्महत्या की है इससे लोग दंग रह गए है.

इसे भी पढ़ें: पटना: पहले प्रेमिका को किया वीडियो कॉल, फिर सिर में गोली मारकर कर ली खुदकुशी

छात्रा ने मृतक के परिजनों को दी सूचना
इस संबंध में मृतक के पिता विकास प्रसाद साह ने बताया कि विवेक के साथ पढ़ने वाली उक्त छात्रा ने आधी रात को फोन पर उन्हें बताया कि विवेक ने वीडियो कॉलिंग करते हुए आत्महत्या कर ली है. उस लड़की ने यह भी बताया कि विवेक के किसी दोस्त से उसका नंबर लेकर उनसे बातचीत कर रही है. इसके बाद पुलिस के माध्यम से मामले की सूचना दी गई. सूचना के बाद वे लोग औरंगाबाद से गया पहुंचे जहां बेटे की शव मिला. प्रेम प्रसंग मामले को लेकर इसके पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है.

थाने में दिया गया आवेदन.
थाने में दिया गया आवेदन.

ये भी पढ़ें: सहरसाः प्रेम-प्रसंग में शिक्षक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर फंदे पर लटके विवेक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है. वहीं पिता के दर्ज बयान पर लड़की के परिजनों और लड़की पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. पिता और दोस्त बताते है कि लड़की के बहकावे और उकसावे पर विवेक ने आत्महत्या की है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.