गया: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा पर हैं. मंगलवार को इमामगंज के गांधी मैदान में उनकी सभा थी. सभा स्थल की ओर जाने के दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया. विश्रामपुर गांव के पास कन्हैया कुमार के काफिले पर पत्थर और मोबिल फेंका गया.
दरअसल, गया में कन्हैया की दो सभाएं थी. इमामगंज सभा स्थल जाने के दौरान गांव के कुछ युवकों ने काफिले को काला झंडा दिखाया और फिर गाड़ियों पर मोबिल और पत्थर फेंका. इस हमले में वजीरगंज विधायक अवेधश कुमार सिंह के गाड़ी का शीशा भी टूट गया.
मांझी ने आरएसएस पर साधा निशाना
कन्हैया के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार के लोग कहते हैं कि पत्थरबाज आंतकवादी हैं. ऐसे में जब कन्हैया के काफिले पर आरएसएस के कैडर हमला कर रहे हैं, तो वे भी आतंकवादी हुए. आरएसएस के लोग हर जिले में कन्हैया के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं. बता दें इमामगंज पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का विधानसभा क्षेत्र है. कन्हैया की दूसरी सभा आमस प्रखंड के बैदा में हुई.
ये भी पढ़ें: 'BJP से ऊब चुकी है जनता, बिहार में NDA की हार तय'
जमुई में भी कन्हैया के काफिल पर फेंका गया था मोबिल
इससे पहले सोमवार को भी कन्हैया कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा था. जमुई में उनके काफिले पर किसी ने जला हुआ मोबिल ऑयल फेंका था. इससे उनकी काफिले में शामिल कई गाड़ियां गंदी हो गई थी.