गयाः बिहार के गयाजी डैम अब पर्यटकों के लिए और आकर्षण का केंद्र होगा. करीब 400 करोड़ की लागत से बने गया जी डैम के बीचों-बीच में भगवान विष्णु की चतुर्भुजाकार प्रतिमा लगाई जाएगी, जो 108 फीट लंबी होगी. गया जी डैम के उद्घाटन के दौरान गयापाल पंडा समाज के द्वारा सीएम से देश के अन्य बड़े धार्मिक नगरों की तरह गया जी धाम में भी भगवान विष्णु की विशाल प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की गई थी. इस मांग को पूरा करते हुए गया जी डैम के पास भगवान विष्णु की 108 फीट लंबी प्रतिमा जल्द ही बैठाई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Good friday 2023: मसौढ़ी गिरजाघर में निकाली क्रूस यात्रा, प्रभु यीशु के सात वचनों को किया आत्मसात
गया जी डैम निर्माण के समय रखी गई थी यह मांगः राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा इस कार्य को पूरा कराया जाएगा. इंजीनियरों की टीम ने इसका सांचा तैयार कर लिया है, स्थल को लेकर डीएम ने गयापाल पंडा समाज से बात की है. चूंकि गया जी भगवान विष्णु की धरती है इसलिए डैम निर्माण के समय से ही गयापाल पंडा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 108 फीट की चतुर्भुजाकार भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापना की मांग की थी. अयोध्या समेत अन्य धार्मिक नगरी नगरी की तरह यहां भी विशाल प्रतिमा की स्थापना की मांग हो रही थी.
जल संसाधन विभाग कराएगा निर्माणः जल संसाधन विभाग द्वारा इसका निर्माण कराया जाना है. हालांकि प्रशासन की ओर से स्थान का स्पष्ट निर्णय नहीं बताया जा सका है. विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 108 फीट लंबी भगवान विष्णु की मूर्ति लगनी है, जो गया डैम के बीच में स्थापित होनी है. गया डीएम डॉ त्यागराजन एसएम से भी इस बारे में बात हुई. गया जी डैम के बीचो बीच 108 फीट लंबी भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित होने की बात भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई है. जितनी भी प्रतिमा गया में भगवान विष्णु की है, वह ब्लैक स्टोन में है तो यह प्रतिमा भी ब्लैकस्टोन में ही होनी चाहिए.
"जल संसाधन विभाग के द्वारा 108 फीट लंबी प्रतिमा की योजना प्रस्तावित है. अभी गया जी डैम का सफाई काम चल रहा है. डैम के बीच इसकी शुरुआत करने की योजना तैयार की जा रही है. कुछ तथ्यों को लेकर प्रस्ताव को संबंधित विभाग को फिर से भेज दिया गया है. विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष के द्वारा ब्लैक स्टोन और गयाजी डैम के बीचो बीच प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई है. यह योजना जल्द ही क्रियान्वित होनी शुरू हो जाएगी." - डॉ त्यागराजन एसएम, डीएम, गया