ETV Bharat / state

बोले रामदास आठवले- केजरीवाल की फ्री स्कीम ने BJP को दी मात, लड़ूंगा बिहार विधानसभा चुनाव

गया पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने दिल्ली में बीजेपी की हार की मुख्य वजह अरविंद केजरीवाल की फ्री की योजनाओं को बताया. वहीं, उन्होंने बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी का ऐलान किया.

रामदास आठवले
रामदास आठवले
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 4:35 PM IST

गया: केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले बुनकरों के आमंत्रण गया पर पहुंचे. यहां रामदास आठवले ने एक प्रेस वार्ता की. इस वार्ता में उन्होंने बताया कि वो बुनकरों की समस्या को लेकर गया आए हैं. वहीं, दिल्ली में बीजेपी की हार पर आठवले ने कहा कि वहां अरविंद केजरीवाल की फ्री की योजनाओं की वजह से बीजेपी की हार हुई है.

गया पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिले में केंद्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ली. इसके बाद आठवले ने जिला सर्किट हॉउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभिन्न विषयों पर जानकारी दी.

गया से सुजीत पांडेय की रिपोर्ट

कांग्रेस लीड रोल में होती तो...
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि भाजपा दिल्ली में चुनाव हारी है, लेकिन उसका वोट प्रतिशत बढ़ा है. बीजेपी की हार की वजह केजरीवाल की फ्री योजनाएं हैं. लोगों ने फ्री योजनाओं के लोभ में आकर बीजेपी को वोट नहीं दिया. दूसरा कांग्रेस अगर लीड रोल में होती, तो बीजेपी कम से कम 40 सीट जीत जाती.

'एनएच-83 के लिए नितिन गडकरी से करुंगा बात'
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा मैं हिन्दू बुनकरों की आयोजित सभा में शामिल होने गया आया हूं. इस सभा में बुनकरों की समस्याओं को सुनूंगा और उसका निदान करुंगा. आगे उन्होंने कहा कि पटना से गया एनएच-83 के हाल बदतर हैं. इसके बदहाली को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलूंगा.

प्रेस वार्ता के दौरान रामदास आठवले
प्रेस वार्ता के दौरान रामदास आठवले

बिहार में लड़ेंगे विस चुनाव- आठवले
आगे उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा हमारी पार्टी भी चुनाव लड़ेगी और इसके लिए एनडीए के नेताओं से बात करुंगा. कम से कम पांच सीट बिहार में मुझे चाहिए.

  • गौरतलब है कि केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले के बिहार की राजनीति में कदम रखते ही दलित नेताओं में प्रतिस्पर्धा का दौर बढ़ जाएगा. रामदास आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं. इसके लिए उन्होंने 5 सीटों की डिमांड भी कर दी है.

गया: केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले बुनकरों के आमंत्रण गया पर पहुंचे. यहां रामदास आठवले ने एक प्रेस वार्ता की. इस वार्ता में उन्होंने बताया कि वो बुनकरों की समस्या को लेकर गया आए हैं. वहीं, दिल्ली में बीजेपी की हार पर आठवले ने कहा कि वहां अरविंद केजरीवाल की फ्री की योजनाओं की वजह से बीजेपी की हार हुई है.

गया पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिले में केंद्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ली. इसके बाद आठवले ने जिला सर्किट हॉउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभिन्न विषयों पर जानकारी दी.

गया से सुजीत पांडेय की रिपोर्ट

कांग्रेस लीड रोल में होती तो...
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि भाजपा दिल्ली में चुनाव हारी है, लेकिन उसका वोट प्रतिशत बढ़ा है. बीजेपी की हार की वजह केजरीवाल की फ्री योजनाएं हैं. लोगों ने फ्री योजनाओं के लोभ में आकर बीजेपी को वोट नहीं दिया. दूसरा कांग्रेस अगर लीड रोल में होती, तो बीजेपी कम से कम 40 सीट जीत जाती.

'एनएच-83 के लिए नितिन गडकरी से करुंगा बात'
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा मैं हिन्दू बुनकरों की आयोजित सभा में शामिल होने गया आया हूं. इस सभा में बुनकरों की समस्याओं को सुनूंगा और उसका निदान करुंगा. आगे उन्होंने कहा कि पटना से गया एनएच-83 के हाल बदतर हैं. इसके बदहाली को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलूंगा.

प्रेस वार्ता के दौरान रामदास आठवले
प्रेस वार्ता के दौरान रामदास आठवले

बिहार में लड़ेंगे विस चुनाव- आठवले
आगे उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा हमारी पार्टी भी चुनाव लड़ेगी और इसके लिए एनडीए के नेताओं से बात करुंगा. कम से कम पांच सीट बिहार में मुझे चाहिए.

  • गौरतलब है कि केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले के बिहार की राजनीति में कदम रखते ही दलित नेताओं में प्रतिस्पर्धा का दौर बढ़ जाएगा. रामदास आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं. इसके लिए उन्होंने 5 सीटों की डिमांड भी कर दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.