गया : जिले के फतेहपुर प्रखंड के गुरपा ओपी क्षेत्र में एसएसबी 29वीं वाहिनी में तैनात एक जवान की उसके ही हथियार एके-47 से अचानक गोली लगने से मौत हो गई. जवान ललित भारती उत्तरप्रदेश का रहने वाला था. गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर कर दिया गया. जयप्रकाश नारायण अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई
इस संबंध में एसएसबी 29वीं वाहिनी के कमांडेंट आर.के. सिंह ने बताया कि अचानक गोली चलने की आवाज हुई. गोली चलने की आवाज सुनकर जवान उस तरफ दौड़े तो देखा कि ललित को गोली लगी है. जिसके बाद आनन-फानन में उसे फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गया शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल रेफर कर दिया. जयप्रकाश नारायण अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला था जवान
कमांडेंट आर.के. सिंह ने बताया कि ललित उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर रहने वाला था. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. जवान को गोली कैसे लगी? इस संबंध में उन्होंने बताया कि यह एक्सीडेंटल फायर है या आत्महत्या? यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.