ETV Bharat / state

गया में बारिश से जन-जीवन बेहाल, अब तक 6 लोगों की हो चुकी है मौत - gaya rain news

पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से जिले में लोगों का जीवन मुहाल हो गया है. शहर के लगभग सभी इलाकों में जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है.

भारी बारिश से सड़क पर जलजमाव
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 10:06 AM IST

गया: जिले में हो रही तेज बारिश की वजह से सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है. कई निचले इलाकों और गांवों में पानी घुस गया है. गया के फल्गू नदी जो हमेशा शांत रहती थी, वो भी भारी वर्षा से उफान पर है. इस बारिश से जिले में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त
भारी और लगातार बारिश ने आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है. जिले के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए है. खराब मौसम में लोग अपनी जरूरत के सामान के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं, तेज बारिश से फल्गु और मोरहर सहित सभी नदियों से जुड़े हुए नहरों का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है.

लगातार बारिश से समान्य जीवन बदहाल

कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न
लगातार बारिश से जिले के सभी प्रखंड प्रभावित हैं. जो प्रखंड कुछ दिन पहले तक सुखे से ग्रसित थे, वो सभी अब जलमग्न हो गए हैं. सुखाड़ प्रभावित इलाका वजीरगंज, फतेहपुर, टेकारी, आमस प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं. 100 से अधिक कच्चे घर गिर गए हैं. हालांकि इन जगहों से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

गया
लगातार बारिश के कारण घर में घुसा पानी

जिला मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूटा
पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जिला और प्रखंड मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. लगातार हो रही बारिश से शहर में जलजमाव की स्थिति बन गई है. शहर के दक्षिण इलाके पंतनगर, माडनपुर, अक्षयवट और दण्डिबाग मोहल्ले में जलजमाव है. वहीं, इस बारिश वाले मौसम में दुर्गा-पूजा को लेकर श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गया: जिले में हो रही तेज बारिश की वजह से सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है. कई निचले इलाकों और गांवों में पानी घुस गया है. गया के फल्गू नदी जो हमेशा शांत रहती थी, वो भी भारी वर्षा से उफान पर है. इस बारिश से जिले में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त
भारी और लगातार बारिश ने आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है. जिले के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए है. खराब मौसम में लोग अपनी जरूरत के सामान के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं, तेज बारिश से फल्गु और मोरहर सहित सभी नदियों से जुड़े हुए नहरों का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है.

लगातार बारिश से समान्य जीवन बदहाल

कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न
लगातार बारिश से जिले के सभी प्रखंड प्रभावित हैं. जो प्रखंड कुछ दिन पहले तक सुखे से ग्रसित थे, वो सभी अब जलमग्न हो गए हैं. सुखाड़ प्रभावित इलाका वजीरगंज, फतेहपुर, टेकारी, आमस प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं. 100 से अधिक कच्चे घर गिर गए हैं. हालांकि इन जगहों से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

गया
लगातार बारिश के कारण घर में घुसा पानी

जिला मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूटा
पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जिला और प्रखंड मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. लगातार हो रही बारिश से शहर में जलजमाव की स्थिति बन गई है. शहर के दक्षिण इलाके पंतनगर, माडनपुर, अक्षयवट और दण्डिबाग मोहल्ले में जलजमाव है. वहीं, इस बारिश वाले मौसम में दुर्गा-पूजा को लेकर श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Intro:गया के सभी छोटी बड़ी नदियां उफान पर है, कई निचले इलाकों और गांव मे पानी घुस गया है। गया के फल्गू नदी जो अततः सलिला रहती थी वो भी भारी वर्षा से उफान पर है। इस नदी में पानी लाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे थे। पितृपक्ष के अंतिम दिन फल्गू के दोनों छोर पानी से भर गया। फल्गू में पानी आने से जिला प्रशासन में खुशी की लहर है गया शहर तेजी घट रहे जलस्तर से निजात मिलेगा।


Body:यू तो भारी वर्षा से हर ओर पानी ही पानी दिख रहा है आम जन जीवन इस बारिश के पानी से अस्त व्यस्त हो गया है। गया में जहां एक ओर कुछ दिन पहले तक पीने के पानी का हाहाकार मचा था,इस बरसात में भी लोगो को पानी के टैंकर के भरोसे रहना पड़ता था। बारिश होने से बन्द पड़े चापाकल और बोरिंग चालू होंगे। वही फल्गू नदी में पिछले कई वर्षों से पानी नही आ रहा था। पिछले वर्ष तो ना के बराबर पानी आया था। आलम ये था फल्गू नदी में तर्पण करने के लिए पानी नही था। इस वर्ष पितृपक्ष के अंतिम दिन पूरा फल्गू नदी में पानी पानी ही हो गया। आमजन के साथ जिला प्रशासन ने फल्गू में पानी देखकर खुशी की लहर है।

ये बारिश सुखाड़ और घटते जलस्तर से निजात तो दिया लेकिन ये अब ये बारिश आफत का रूप ले लिया है। फल्गु,मोरहर सहित सभी नदी नहरों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। सुखाड़ प्रभावित इलाका वजीरगंज ,फतेहपुर ,टेकारी, आमस प्रखंड के कई गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।100 से अधिक कच्चे घर गिर गए हैं हालांकि इसमें किसी का हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन पूरे गया में अब तक बारिश से छः लोगो की मौत हो चुका है। भारी बारिश से जिला और प्रखंड मुख्यालय से कई गांव बस्तियों का संपर्क कट गया है जिला प्रशासन ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को आज बंद कर दिया है।

बारिश से नवरात्रि के पूजा करने काफी दिक्कत श्रद्धालुओं को उठाना पड़ रहा है। लेकिन दिक्कत के सामना कर शहर के हर चौक चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ कलश स्थापना किया गया।

फल्गू नदी तो उफान पर है लेकिन इसका पानी शहर में प्रवेश नही किया है। शहर में जलजमाव और भारी बारिश से कई मुहल्ला जलमग्न है। दक्षिण इलाके पंतनगर, माडनपुर, अक्षयवट और दण्डिबाग मोहल्ले में जलजमाव हैं। जीबी रोड स्थित कन्या पाठशाला, दुर्गाबाड़ी,केदारनाथ मार्केट, एसडीओ कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, मगध मेडिकल कॉलेज परिसर में जलजमाव है। शहर के अन्य इलाके में भी पानी से जन जीवन प्रभावित है।



Conclusion:गया के कईं प्रखंड सुखाड़ क्षेत्र घोषित हो गए थे। बारिश होते देख किसानों के चेहरे पर खुशी आ गया था। लेकिम ये खुशी आफत में बदल गया। ये बारिश खुशियों के न होकर आफत का बन गया हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.