गया: झारखंड के डोभी थाना क्षेत्र में डोभी-हंटरगंज सड़क मार्ग (Dobhi-Hunterganj road) पर पेरियार गांव के पास हाइवा और इनोवा कार की टक्कर में 7 लोगों (7 People Died) की मौत हो गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
काफी मशक्कत के बाद मृतकों की पहचान की जा सकी है. सभी मृतक गया जिले के ही निवासी थे और जिले के गांधी मैदान स्थित एक अरोग्य शिशु हॉस्पिटल के कर्मचारी थे. दो डॉक्टरों डॉ. संदीप कुमार और डॉ. मुस्कान सहित अन्य पांच स्वास्थ्यकर्मियों की इस हादसे में जान चली गई है. ये भी एक निजी क्लिनिक से वापस गया लौट रहे थे.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर में शौचालय की टंकी खोलने के दौरान दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत
घटना के बारे में बताया जाता है कि झारखंड के हंटरगंज से इनोवा कार डोभी की ओर आ रही थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा से उसकी टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत
पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पातल में भर्ती कराया है. लोगों ने बताया कि हादसे के बाद शवों को कार से बाहर निकालने में भी काफी समस्या हो रही थी. हादसे का मंजर के बाद सभी लोग सिहर गए.