ETV Bharat / state

गया: ह्रदय योजना ने बदली सीताकुंड की तस्वीर, श्रद्धालुओं के लिए बना सेल्फी पॉइंट - सीताकुंड का सौंदर्यीकरण

मोक्ष की नगरी गया स्थित सीताकुंड का स्वरूप बदल गया है. ह्रदय योजना के तहत सीताकुंड में पेंटिग की गई है. आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों के बनाये गए पेंटिंग तीर्थ यात्रियों को आकर्षित कर रहे हैं.

गया का सीताकुंड
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 1:25 PM IST

गया: मोक्ष की नगरी में स्थित सीताकुंड का नजारा अब बदला-बदला सा हो गया है. पिंडदान के लिए मशहूर सीताकुंड तीर्थ यात्रियों को आकर्षित कर रहा है. केंद्र सरकार की हृदय योजना के तहत सीताकुंड की दीवारों पर पेंटिंग करायी गई है. सीताकुंड लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट बनता जा रहा है.

PAINTING ON SITAKUND WALL
सीताकुंड की दीवारों पर की गई पेंटिंग

गया में मोक्ष की नगरी का नाम लेते ही हैंड्स ऑफ दशरथ घटनाक्रम का जिक्र होता है. दरअसल यह घटना त्रेतायुग में हुई थी. इसकी व्याख्या करने के लिए सीताकुंड का विकास किया गया है. ह्रदय योजना के तहत पेंटिंग के माध्यम से सीताकुंड की दीवारों पर श्रीराम-सीता के गया आने की कहानी बतायी गई है. इन दीवारों पर पेंटिग पटना आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने की है.

sitakund gaya
अपने मोबाइल में तस्वीर उतारते पर्यटक

43 वेदियां पर हो रहा पिंडदान
दरअसल, पिंडदान के लिए वर्षो पहले 300 से ज्यादा वेदियां थी. अब मात्र 43 वेदियां ही बची हैं, जहां पिंडदान किया जाता है. उसी में से एक पिंड वेदी है सीताकुंड. यहां बालू का पिंड दिया जाता है. यह पिंड वेदी पिछले वर्ष तक बदहाली का आंसू रो रहा था. लेकिन आज इसकी खुबसूरती देखते ही बनती है. फल्गू नदी में पानी अनवरत प्रवाह होने पर इसकी सुंदरता में चार चांद लग जायेगा.

saranjeet pandey
पुरोहित सरणजीत पांडेय

5.99 करोड़ में हुआ सौंदर्यीकरण
सीताकुंड की दीवारें राम, लक्ष्मण, सीता के 12 वर्षो के वनवास और गया आने की कहानी बतायी है. सीताकुंड की दीवारों पर तीन दिन में पटना आर्ट कॉलेज के छात्रों ने पेटिंग बनाई है. सकारात्मक परिणाम मिलने पर गया नगर निगम अन्य पिंडवेदी की दीवारों पर पेटिंग बनवायेगी. सीताकुंड के सौंदर्यीकरण में 5.99 करोड़ रुपये की लागत आयी है. दरअसल, सीताकुंड में प्रयोग के तौर पर नगर निगम की तरफ से पेंटिंग बनवाई गई थी.

;mp baba
स्थानीय पंडित एमपी बाबा

यहां सीता जी ने बालू का दिया था पिंडदान
सीताकुंड के पुरोहित सरणजीत पांडेय ने बताया यह स्थान त्रेतायुग से प्रसिद्ध है. यहां राम, लक्ष्मण और सीता राजा दशरथ का पिंडदान करने आये थे. भगवान श्री राम और लक्ष्मण पिंडदान का वस्तु लाने गए. इसी बीच आकाशवाणी होती है और राजा दशरथ का हाथ निकलता है. आकाशवाणी में कहा जाता है कि पिंडदान करने का समय निकल रहा है. जल्दी से पिंड दे दो. सीताजी बालू का पिंडदान देती हैं. तब से हर पिंडदान करने वाला बालू का पिंडदान देता है. पुरोहित ने कहा कि इन पेंटिंग्स से यहां का नजारा बिल्कुल ही बदल गया है. श्रद्धालुओं को चित्र के माध्यम से जानकारी देने में आसानी हो रही है.

ईटीवी भारत संवाददता की सीताकुंड पर स्पेशल रिपोर्ट

चार चांद लगा रहा पेंटिंग
वहीं, एमपी बाबा ने बताया कि सीताकुंड अब रमणीय स्थान बन गया है. दीवारों पर बनाए गए चित्र चार चांद लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए यह सेल्फी पॉइंट बन गया है. पिंडदानी यहां आकर एक-एक चित्र का मुआयना करते हैं. मोबाइल में फोटो लेते हैं. हमलोग से यात्री इसके बारे में जानकारी लेते हैं. सरकार के प्रयास से देश-विदेश के श्रद्धालुओं में गया का छवि बेहतर बन रहा है.

गया: मोक्ष की नगरी में स्थित सीताकुंड का नजारा अब बदला-बदला सा हो गया है. पिंडदान के लिए मशहूर सीताकुंड तीर्थ यात्रियों को आकर्षित कर रहा है. केंद्र सरकार की हृदय योजना के तहत सीताकुंड की दीवारों पर पेंटिंग करायी गई है. सीताकुंड लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट बनता जा रहा है.

PAINTING ON SITAKUND WALL
सीताकुंड की दीवारों पर की गई पेंटिंग

गया में मोक्ष की नगरी का नाम लेते ही हैंड्स ऑफ दशरथ घटनाक्रम का जिक्र होता है. दरअसल यह घटना त्रेतायुग में हुई थी. इसकी व्याख्या करने के लिए सीताकुंड का विकास किया गया है. ह्रदय योजना के तहत पेंटिंग के माध्यम से सीताकुंड की दीवारों पर श्रीराम-सीता के गया आने की कहानी बतायी गई है. इन दीवारों पर पेंटिग पटना आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने की है.

sitakund gaya
अपने मोबाइल में तस्वीर उतारते पर्यटक

43 वेदियां पर हो रहा पिंडदान
दरअसल, पिंडदान के लिए वर्षो पहले 300 से ज्यादा वेदियां थी. अब मात्र 43 वेदियां ही बची हैं, जहां पिंडदान किया जाता है. उसी में से एक पिंड वेदी है सीताकुंड. यहां बालू का पिंड दिया जाता है. यह पिंड वेदी पिछले वर्ष तक बदहाली का आंसू रो रहा था. लेकिन आज इसकी खुबसूरती देखते ही बनती है. फल्गू नदी में पानी अनवरत प्रवाह होने पर इसकी सुंदरता में चार चांद लग जायेगा.

saranjeet pandey
पुरोहित सरणजीत पांडेय

5.99 करोड़ में हुआ सौंदर्यीकरण
सीताकुंड की दीवारें राम, लक्ष्मण, सीता के 12 वर्षो के वनवास और गया आने की कहानी बतायी है. सीताकुंड की दीवारों पर तीन दिन में पटना आर्ट कॉलेज के छात्रों ने पेटिंग बनाई है. सकारात्मक परिणाम मिलने पर गया नगर निगम अन्य पिंडवेदी की दीवारों पर पेटिंग बनवायेगी. सीताकुंड के सौंदर्यीकरण में 5.99 करोड़ रुपये की लागत आयी है. दरअसल, सीताकुंड में प्रयोग के तौर पर नगर निगम की तरफ से पेंटिंग बनवाई गई थी.

;mp baba
स्थानीय पंडित एमपी बाबा

यहां सीता जी ने बालू का दिया था पिंडदान
सीताकुंड के पुरोहित सरणजीत पांडेय ने बताया यह स्थान त्रेतायुग से प्रसिद्ध है. यहां राम, लक्ष्मण और सीता राजा दशरथ का पिंडदान करने आये थे. भगवान श्री राम और लक्ष्मण पिंडदान का वस्तु लाने गए. इसी बीच आकाशवाणी होती है और राजा दशरथ का हाथ निकलता है. आकाशवाणी में कहा जाता है कि पिंडदान करने का समय निकल रहा है. जल्दी से पिंड दे दो. सीताजी बालू का पिंडदान देती हैं. तब से हर पिंडदान करने वाला बालू का पिंडदान देता है. पुरोहित ने कहा कि इन पेंटिंग्स से यहां का नजारा बिल्कुल ही बदल गया है. श्रद्धालुओं को चित्र के माध्यम से जानकारी देने में आसानी हो रही है.

ईटीवी भारत संवाददता की सीताकुंड पर स्पेशल रिपोर्ट

चार चांद लगा रहा पेंटिंग
वहीं, एमपी बाबा ने बताया कि सीताकुंड अब रमणीय स्थान बन गया है. दीवारों पर बनाए गए चित्र चार चांद लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए यह सेल्फी पॉइंट बन गया है. पिंडदानी यहां आकर एक-एक चित्र का मुआयना करते हैं. मोबाइल में फोटो लेते हैं. हमलोग से यात्री इसके बारे में जानकारी लेते हैं. सरकार के प्रयास से देश-विदेश के श्रद्धालुओं में गया का छवि बेहतर बन रहा है.

Intro:गया मोक्ष की नगरी है जब जब मोक्ष की नगरी का जिक्र होता है तब हैंड्स ऑफ दशरथ घटनाक्रम का ज़िक्र होता है। ये घटनाक्रम सीताकुंड के पास घटित हुआ था। केंद्र सरकार की ह्रदय योजना ने बदल दिया सीताकुंड का स्वरुप, इसके दीवारों बनाया गया चित्र श्रीराम- सीता के गया आने की कहानी बताता है। सीताकुंड में पेंटिग पटना आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने बनाया है।


Body:पिंडदान के लिए वर्षो पहले 300 से ज्यादा वेदियां थे अब मात्र 43 वेदियां बचा है। जहां पिंडदान किया जाता है। उसी में से एक पिंड वेदी सीताकुंड है। यहां बालू का पिंड दिया जाता है। इस पिंड वेदी पिछले वर्ष तक बदहाली का आंसू बहा रहा था लेकिन आज इसकी खूबसूरती देखते बनती है। अगर फल्गू नदी में पानी अनवरत प्रवाह होते रहे इसके सुंदरता में चार चांद लग जायेगा।

सीताकुंड के दीवारे राम लक्ष्मण और सीता के 12 वर्षो के वनवास के बारे में लोगो को जानकारी तो दे रहा है साथ ही राम-लक्ष्मण और सीता के गया आने की कहानी बता रहा है। सीताकुंड के दीवारों पर तीन दिन में पटना आर्ट कॉलेज के छात्रों ने पेटिंग बनाया है। नगर निगम द्वारा ये पेटिंग प्रयोग तौर पर बनाया गया था अब सकारात्मक परिणाम मिलने पर गया नगर निगम अन्य पिंडवेदी के दीवारों पर पेटिंग बनवायेगा। सीताकुंड के सौंदर्यीकरण ह्रदय योजना के तहत 5.99 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है।

सीताकुंड के तीर्थपुरोहित सरणजीत पांडेय ने बताया ये जगह त्रेतायुग से प्रसिद्ध है। राम,लक्ष्मण और सीता राजा दशरथ का पिंडदान करने गया में आये थे। भगवान राम और लक्ष्मण पिंडदान का वस्तु लाने गए थे। इसी बीच आकाशवाणी होता है और राजा दशरथ का हाथ निकलता हैं। आकाशवाणी में कहा जाता है पिंडदान करने का समय निकल रहा है। जल्दी से पिंड दे दो सीताजी ने बालू के पिंडदान देती है। तब से हर पिंडदान करनेवाला बालू का पिंडदान देता है। अब ये चित्र लगने से काफी अच्छा हो गया है श्रद्धालु आते हैं तो हमलोग चित्र के माध्यम से उनको बताते हैं।

एमपी बाबा ने बताया सरकार के योजना से सीताकुंड रमणीय स्थान बन गया है। दीवारों पर जो चित्र बना है ये चार चांद लगा रहा है। श्रद्धालुओं के ये सेल्फी पॉइंट बन गया है। पिंडदानी यहां आकर एक एक चित्र को देखते हैं। मोबाइल में फ़ोटो लेते हैं। हमलोग से इसके बारे में जानकारी लेते हैं। पहले तो लोग आए और चले गए। अब सरकार के प्रयास देश- विदेश श्रद्धालुओं में गया के एक अलग बेहतर छवि बन रहा है।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.