ETV Bharat / state

ये हुई न बात! दूल्हे भाई को बुलेट पर बिठाकर मंडप तक ले गई बहन - दूल्हे भाई को बुलेट पर चढ़ाकर मंडप पहुंची बहन

गया में बुलेट वाली दुल्हनिया के नाम से चर्चित निक्की कुमारी (Bullet Girl Nikki Kumari) ने अपने भाई की शादी में उसे अपनी बाइक पर बैठाकर बारात निकाली निकाली. इस शादी की चर्चा शहर में चारों ओर हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

दूल्हे भाई को बुलेट पर चढ़ाकर मंडप पहुंची बहन
दूल्हे भाई को बुलेट पर चढ़ाकर मंडप पहुंची बहन
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 11:13 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 5:17 PM IST

गया : बिहार के गया में बुलेट वाली दुल्हनिया (Bullet Wali Dulhania in Gaya) के नाम से चर्चित निक्की कुमारी अपने भाई की शादी को लेकर काफी उत्साहित रही. बड़े भाई की बारात में खुद अपने दूल्हे राजा भाई को बुलेट पर पीछे बैठाकर बारात लेकर निकली. यह बारात शहर के चिरैयातार मोहल्ले से निकलकर खरखुरा संगम चौक के पास पहुंची. पहली बार इस तरह की तस्वीरें देख आसपास के लोग भी भौंचक रह गए. बीच बारात में निक्की अपने भाई को बुलेट पर पीछे बैठा कर चल रही थी और आगे पीछे लोग डांस कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो गर्लफ्रेंड पहुंच गई थाने, पुलिस ने दोनों की करा दी शादी

चिरैयातार से खरखुरा गई थी बारात : चिरैयातार के रहने वाले राजेश कुमार के इकलौते पुत्र मनीष कुमार का बरात बीते रात को निकला था, जो खरखुरा संगम चौक के पास रहने वाले स्वर्गीय ललन यादव की इकलौती पुत्री दिब्या भारती से शादी हुई थी. वहीं जब स्टेज पर दूल्हा पहुंचा तो दुल्हन की भी धमाकेदार एंट्री हुई. दुल्हन भी डोली पर चढ़ कर आई.

क्या बोली बहन निक्की राज : वहीं, दूल्हा की बहन निक्की राज ने बताया कि वह 2020 में मार्च के महीने में हुई अपनी शादी में खुद बुलेट चला कर जयमाला के स्टेज पर गई थी. मुझे बुलेट चलाने का काफी शौक है और मैं पहले ही सोची थी कि अपने भाई की शादी में खुद बुलेट चलाकर और अपने भाई को पीछे बैठाकर बारात लेकर निकलूंगी.

क्या बोला दूल्हा : वहीं दूल्हा मनीष कुमार ने बताया कि मेरी छोटी बहन का शौक था, कि मैं अपने भाई को बुलेट पर बैठा कर बरात ले जाऊंगी. आज उसका शौक भी पूरा हो गया है. मैं अपनी बहन का शौक को पूरा करने के लिए बुलेट से बारात आया हूं.

बुलेट वाली दुल्हनिया के नाम से हुई थी चर्चित : गौरतलब हो कि 3 मार्च 2020 को निक्की राज की शादी चिरैयाटांड़ से टेकुना फार्म के पास हुआ था. जब टेकुना फार्म से बारात आई और जब दूल्हा राजा जयमाला से स्टेज पर पहुंचा तो निक्की राज खुद अपने घर से बुलेट से निकलकर स्टेज पर पहुची थी. जिसे लोग देखते ही रह गए थे. यह शादी लोगों के बीच बुलेट वाली दुल्हनिया के नाम से चर्चित हुआ था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया : बिहार के गया में बुलेट वाली दुल्हनिया (Bullet Wali Dulhania in Gaya) के नाम से चर्चित निक्की कुमारी अपने भाई की शादी को लेकर काफी उत्साहित रही. बड़े भाई की बारात में खुद अपने दूल्हे राजा भाई को बुलेट पर पीछे बैठाकर बारात लेकर निकली. यह बारात शहर के चिरैयातार मोहल्ले से निकलकर खरखुरा संगम चौक के पास पहुंची. पहली बार इस तरह की तस्वीरें देख आसपास के लोग भी भौंचक रह गए. बीच बारात में निक्की अपने भाई को बुलेट पर पीछे बैठा कर चल रही थी और आगे पीछे लोग डांस कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो गर्लफ्रेंड पहुंच गई थाने, पुलिस ने दोनों की करा दी शादी

चिरैयातार से खरखुरा गई थी बारात : चिरैयातार के रहने वाले राजेश कुमार के इकलौते पुत्र मनीष कुमार का बरात बीते रात को निकला था, जो खरखुरा संगम चौक के पास रहने वाले स्वर्गीय ललन यादव की इकलौती पुत्री दिब्या भारती से शादी हुई थी. वहीं जब स्टेज पर दूल्हा पहुंचा तो दुल्हन की भी धमाकेदार एंट्री हुई. दुल्हन भी डोली पर चढ़ कर आई.

क्या बोली बहन निक्की राज : वहीं, दूल्हा की बहन निक्की राज ने बताया कि वह 2020 में मार्च के महीने में हुई अपनी शादी में खुद बुलेट चला कर जयमाला के स्टेज पर गई थी. मुझे बुलेट चलाने का काफी शौक है और मैं पहले ही सोची थी कि अपने भाई की शादी में खुद बुलेट चलाकर और अपने भाई को पीछे बैठाकर बारात लेकर निकलूंगी.

क्या बोला दूल्हा : वहीं दूल्हा मनीष कुमार ने बताया कि मेरी छोटी बहन का शौक था, कि मैं अपने भाई को बुलेट पर बैठा कर बरात ले जाऊंगी. आज उसका शौक भी पूरा हो गया है. मैं अपनी बहन का शौक को पूरा करने के लिए बुलेट से बारात आया हूं.

बुलेट वाली दुल्हनिया के नाम से हुई थी चर्चित : गौरतलब हो कि 3 मार्च 2020 को निक्की राज की शादी चिरैयाटांड़ से टेकुना फार्म के पास हुआ था. जब टेकुना फार्म से बारात आई और जब दूल्हा राजा जयमाला से स्टेज पर पहुंचा तो निक्की राज खुद अपने घर से बुलेट से निकलकर स्टेज पर पहुची थी. जिसे लोग देखते ही रह गए थे. यह शादी लोगों के बीच बुलेट वाली दुल्हनिया के नाम से चर्चित हुआ था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 16, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.