ETV Bharat / state

International Buddhist Festival: 3 दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव में कैलाश खेर ने बांधा समां, गानों पर झूमे लोग - International Buddhist Festival

बोधगया में आयोजित तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में गायक कैलाश खेर ने अपनी गायकी से समां बांध दिया. उनके गानों पर लोग मंत्र मग्ध हो गए और भरपूर आनंद उठाया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी जैसे नेताओं की मौजूदगी रही. यह कार्यक्रम 29 जनवरी तक चलेगा. पढ़ें पूरी खबर..

बोधगया में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव
बोधगया में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 10:21 AM IST

बोधगया में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने बांधा समां

गया: बिहार के बोधगया में तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन हुआ है. इस आयोजन में मशहूर गायक कैलाश खेर ने शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने अपनी गायकी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और खूब झुमाया है. इस महोत्सव में एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई है. इसका आयोजन 27 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगा. बुद्ध महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बौद्ध धर्म और भगवान बुद्ध की जीवनी को रेखांकित करना और पर्यटन को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें- Gaya Mahotsav 2023: बौद्ध महोत्सव के लिए तथागत की नगरी तैयार, डिप्टी सीएम तेजस्वी करेंगे उद्घाटन


तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय महोत्सव में पहुंचे कैलाश खेर: बोधगया में तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में पहुंचे प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के अलावे विभिन्न देशों से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. यहां मौजूद स्थानीय लोगों में बौद्ध महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि जिला प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की थी. मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कार्यक्रम में पहुंचे और बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन किया.

कोरोना के बाद आयोजन: बोधगया में कोरोना काल के बाद बौद्ध महोत्सव का आयोजन पिछले तीन सालों के बाद किया गया है. इसके आयोजन स्थल पर भारी तादाद में स्थानीय और बाहर से आए हुए लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां तीन दिनों तक के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन और आयोजकों की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है. बताया जाता है कि इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव 2023 का यह उद्देश्य है कि भगवान बुद्ध की जीवनी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए. ताकि लोग उनके द्वारा दिए गए ज्ञान का सही तरीके से अनुपालन कर पाए. इधर, कार्यक्रम में कई गायकों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है.

सभी लोगों के लिए अलग व्यवस्था: आयोजकों के द्वारा सभी लोगों के लिए अलग अलग दीर्घा बनाया गया था ताकि किसी को भी कोई परेशानी न होने पाए. इन दीर्घाओं में वीवीआईपी, वीआईपी, मोंक, मीडिया, महिला दीर्घा, आम दीर्घा आदि के लिए स्थान बनाए गए हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से बौद्ध महोत्सव 2023 के अवसर पर कालचक्र मैदान और महाबोधि मंदिर के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है.

International Buddhist Festival: बोधगया में 3 दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव, तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन

बोधगया में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने बांधा समां

गया: बिहार के बोधगया में तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन हुआ है. इस आयोजन में मशहूर गायक कैलाश खेर ने शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने अपनी गायकी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और खूब झुमाया है. इस महोत्सव में एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई है. इसका आयोजन 27 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगा. बुद्ध महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बौद्ध धर्म और भगवान बुद्ध की जीवनी को रेखांकित करना और पर्यटन को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें- Gaya Mahotsav 2023: बौद्ध महोत्सव के लिए तथागत की नगरी तैयार, डिप्टी सीएम तेजस्वी करेंगे उद्घाटन


तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय महोत्सव में पहुंचे कैलाश खेर: बोधगया में तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में पहुंचे प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के अलावे विभिन्न देशों से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. यहां मौजूद स्थानीय लोगों में बौद्ध महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि जिला प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की थी. मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कार्यक्रम में पहुंचे और बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन किया.

कोरोना के बाद आयोजन: बोधगया में कोरोना काल के बाद बौद्ध महोत्सव का आयोजन पिछले तीन सालों के बाद किया गया है. इसके आयोजन स्थल पर भारी तादाद में स्थानीय और बाहर से आए हुए लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां तीन दिनों तक के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन और आयोजकों की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है. बताया जाता है कि इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव 2023 का यह उद्देश्य है कि भगवान बुद्ध की जीवनी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए. ताकि लोग उनके द्वारा दिए गए ज्ञान का सही तरीके से अनुपालन कर पाए. इधर, कार्यक्रम में कई गायकों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है.

सभी लोगों के लिए अलग व्यवस्था: आयोजकों के द्वारा सभी लोगों के लिए अलग अलग दीर्घा बनाया गया था ताकि किसी को भी कोई परेशानी न होने पाए. इन दीर्घाओं में वीवीआईपी, वीआईपी, मोंक, मीडिया, महिला दीर्घा, आम दीर्घा आदि के लिए स्थान बनाए गए हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से बौद्ध महोत्सव 2023 के अवसर पर कालचक्र मैदान और महाबोधि मंदिर के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है.

International Buddhist Festival: बोधगया में 3 दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव, तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.