गया: बोधगया स्थित चाइनीज मन्दिर में इन दिनों भारत-चीन के तनाव के बीच एक भी चाइनीज बौद्ध भंते नहीं है. चाइनीज मंदिर में दोनो देशों के बीच शांति बहाल हो. इसको लेकर शांति पूजा का आयोजन किया गया. इस पूजा में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास सैकड़ों दीप जलाकर शांति बहाल के लिए आराधना किया गया.
बोधगया स्थित चाइनीज मन्दिर की पूजा हमेशा चाइनीज बौद्ध भंते करते थे. लेकिन दोनों देशों के बीच आई दरार की वजह से चाइना टेंपल के मंदिर में चाइना के पुजारी पूजा नहीं कर रहे हैं. वे लोग अपने देश लौट गए हैं. अभी चाइनीज मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना हिमाचल प्रदेश और लद्धाख के बौद्ध भंते कर रहे हैं.
चीनी नागरिक लौच गए स्वदेश
चीन-भारत के बीच विवाद सुलझ जाए और दोनो देशों में शांति बहाल हो सके. इसके लिए बोधगया स्थित चाइनीज मन्दिर में शांति पूजा किया गया. मंदिर के कर्मी तव्यंग ने बताया मन्दिर कोई भी चीनी नागरिक नहीं है. यहां पूजा अर्चना भारतीय कर रहे हैं. सभी चीनी नागरिक 18 जून को स्वदेश लौट गए है. हलांकि उन्होंने कैमरा पर चीन-भारत विवाद पर मन्दिर पर क्या असर पड़ा है. इस बारे में कुछ नहीं बताया है.