गया: बिहार में कोरोना वायरस का सातवां संदिग्ध मरीज मिला है. कोरोना का ये संदिग्ध मरीज जापान का रहने वाला है जो दिल्ली से बोधगया आ रहा था. रेलवे प्रशासन को जापान के कोरोना संदिग्ध मरीज के बारे में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पता चला. लेकिन उसे गया जंक्शन पर रेलवे मेडिकल टीम द्वारा उतारा गया. मरीज को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
बता दें कि गया में कोरोना वायरस का तीसरा विदेशी संदिग्ध मरीज है. पिछले सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. सातवें मरीज का ब्लड सैम्पल पटना स्थित आरएमआरआई भेजा गया है.
जयनगर में मिले 2 संदिग्ध मरीज
वहीं, दूसरी ओर इंडो-नेपाल सीमा के मधुबनी जिले के जयनगर बॉर्डर पर कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. दोनों संदिग्ध को जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया. दोनों संदिग्ध अहमदाबाद से नेपाल लौट रहे थे, इसी क्रम में दोनों की तबीयत बिगड़ गई.
चल रही है जांच
दोनों संदिग्ध नेपाल के खजूरी महुआ के निवासी हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित होने के लक्षण के कारण परिजनों को सूचना देते हुए दोनों को जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां जांच की सुविधा नहीं थी, जिसके बाद संदिग्ध को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिविल सर्जन डॉक्टर के सी चौधरी ने बताया कि कोरोना का एक भी लक्षण नहीं पाया गया है. गलत अफवाह होने की बात कही है. जिला स्वास्थ्य प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
ये भी पढ़ें: नानी के साथ धरने पर बैठी छात्रा बोली- नहीं मिला न्याय तो यहीं पर दे दूंगी जान
73 हो गई संक्रमित रोगियों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 73 हो गई है. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है. महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार ने सभी राज्यों को महामारी अधिनियम, 1897 के आवश्यक प्रावधानों को लागू करने की सलाह दी है.