ETV Bharat / state

गया-औरंगाबाद बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन.. भारी मात्रा में विस्फोटक और कारतूस बरामद

गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में कोबरा 205 और एसएसबी 29 के सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में विस्फोट बरामद किया (Security Forces Recovered Huge Amount of Explosives) गया है. सुरक्षाबलों द्वारा गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 5:29 PM IST

गया/औरंगाबाद: बिहार के गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती जंगली इलाके से सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. 205 बटालियन कोबरा, 29 वीं बटालियन एसएसबी और स्थानीय पुलिस के साथ गया के छकरबंधा और औरंगाबाद के बांसडीह से सटे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया (Search operation against Naxalites in Gaya). इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद (Huge amount of explosives recovered In Gaya) किया है.

ये भी पढ़ें- गया में नक्सली साजिश नाकाम.. IED और 250 डेटोनेटर बरामद

नक्सलियों द्वारा छुपाए गए थे विस्फोटक: तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में कारतूस, हथियार के हिस्से और विस्फोटक बनाने की सामग्री सहित अन्य सामग्री को जब्त किया है. बरामद किए गए गोला बारूद में 7.62 एमएम एसएलआर, कारतूस 1068 पीस, 315 रायफल का कारतूस 02 पीस, एक्सट्रैक्टर्स 315 रायफल का 13 पीस वोल्ट, 315 रायफल का 13 पीस, एसएलआर मैंगजीन 05 पीस, इंसास मैंगजीन 11 पीस, 315 रायफल मैंगजीन 23 पीस, स्टील का बड़ा बक्सा 01 पीस, प्लास्टिक का बक्सा 01 पीस, लोहा का बड़ा बक्सा 02 नग, यूरिया 1500 किलो, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 1000 पीस, एल्यूमिनियम पाउडर 35 किलो लगभग.

नक्सलियों के मंसूबे को किया जा रहा नेस्तनाबूद: सुरक्षा बलों के अधिकारियों के अनुसार 205 कोबरा, 29 एसएसबी और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान करके नक्सलियों के इस तरह के बड़े मंसूबों को ध्वस्त किया गया. पूरा अभियान कमांडेण्ट- 205 कोबरा व कमाण्डेण्ट, 29 बटालियन एसएसबी के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ गया के निर्देशन में चलाया गया.

लगातार जारी है तलाशी अभियान: बता दें कि 205 कोबरा बटालियन के द्वारा छकरबंधा जंगली क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सलियों को भारी मात्रा नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिससे कि नक्सली अपने छकरबंधा जैसे स्थायी शरण स्थली को छोड़कर किसी अन्य इलाके में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार तलाशी अभियान जारी है.

"स्थानीय सूत्रों से पता चला था कि मदनपुर थाना अंतर्गत चकरबंधा, रमैया और बांसडीह के आसपास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी चल रही है. इस सूचना के आधार पर एक ज्वाइंट ऑपरेशन प्लान किया गया था. 205 कोबरा और एसएसबी के साथ, जिसमें एएसपी अभियान और लोगों के साथ ऑपरेशन में भारी मात्रा में गोली बरामद हुआ है. सारे सामान को विनष्ट किया गया है. एक हजार 68 राउंड बरामद हुआ है. इस संबंध में मदनपुर थाना अंतर्गत कांड दर्ज किया जा रहा है. छापेमारी अभियान लागातार चल रही है. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, औरंगाबाद

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

गया/औरंगाबाद: बिहार के गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती जंगली इलाके से सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. 205 बटालियन कोबरा, 29 वीं बटालियन एसएसबी और स्थानीय पुलिस के साथ गया के छकरबंधा और औरंगाबाद के बांसडीह से सटे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया (Search operation against Naxalites in Gaya). इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद (Huge amount of explosives recovered In Gaya) किया है.

ये भी पढ़ें- गया में नक्सली साजिश नाकाम.. IED और 250 डेटोनेटर बरामद

नक्सलियों द्वारा छुपाए गए थे विस्फोटक: तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में कारतूस, हथियार के हिस्से और विस्फोटक बनाने की सामग्री सहित अन्य सामग्री को जब्त किया है. बरामद किए गए गोला बारूद में 7.62 एमएम एसएलआर, कारतूस 1068 पीस, 315 रायफल का कारतूस 02 पीस, एक्सट्रैक्टर्स 315 रायफल का 13 पीस वोल्ट, 315 रायफल का 13 पीस, एसएलआर मैंगजीन 05 पीस, इंसास मैंगजीन 11 पीस, 315 रायफल मैंगजीन 23 पीस, स्टील का बड़ा बक्सा 01 पीस, प्लास्टिक का बक्सा 01 पीस, लोहा का बड़ा बक्सा 02 नग, यूरिया 1500 किलो, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 1000 पीस, एल्यूमिनियम पाउडर 35 किलो लगभग.

नक्सलियों के मंसूबे को किया जा रहा नेस्तनाबूद: सुरक्षा बलों के अधिकारियों के अनुसार 205 कोबरा, 29 एसएसबी और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान करके नक्सलियों के इस तरह के बड़े मंसूबों को ध्वस्त किया गया. पूरा अभियान कमांडेण्ट- 205 कोबरा व कमाण्डेण्ट, 29 बटालियन एसएसबी के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ गया के निर्देशन में चलाया गया.

लगातार जारी है तलाशी अभियान: बता दें कि 205 कोबरा बटालियन के द्वारा छकरबंधा जंगली क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सलियों को भारी मात्रा नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिससे कि नक्सली अपने छकरबंधा जैसे स्थायी शरण स्थली को छोड़कर किसी अन्य इलाके में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार तलाशी अभियान जारी है.

"स्थानीय सूत्रों से पता चला था कि मदनपुर थाना अंतर्गत चकरबंधा, रमैया और बांसडीह के आसपास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी चल रही है. इस सूचना के आधार पर एक ज्वाइंट ऑपरेशन प्लान किया गया था. 205 कोबरा और एसएसबी के साथ, जिसमें एएसपी अभियान और लोगों के साथ ऑपरेशन में भारी मात्रा में गोली बरामद हुआ है. सारे सामान को विनष्ट किया गया है. एक हजार 68 राउंड बरामद हुआ है. इस संबंध में मदनपुर थाना अंतर्गत कांड दर्ज किया जा रहा है. छापेमारी अभियान लागातार चल रही है. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, औरंगाबाद

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

Last Updated : Sep 26, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.