ETV Bharat / state

Heat Wave in Gaya : गया में धारा 144, 12वीं तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 जून तक प्रतिबंध - ईटीवी भारत बिहार

गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. 12वीं तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन 24 जून तक स्थगित कर दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Heat Wave Etv Bharat
Heat Wave Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 3:31 PM IST

गया : बिहार के गया में भीषण गर्मी, लू एवं अधिक तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बड़े कदम उठाए गए हैं. धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए गया जिले के सभी सरकारी-निजी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक के सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह आदेश 19 जून से लागू हो गया है जो 24 जून तक प्रभावी रहेगा.

ये भी पढ़ें - भगवान भी गर्मी से परेशान! धार्मिक नगरी गया के इस मंदिर में लगाना पड़ा AC

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया निर्देश : जिला प्रशासन के हवाले से बताया गया है, कि गया जिले में भीषण गर्मी, लू एवं अधिक तापमान विशेष रूप से दोपहर के समय बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी गया के स्तर से जिले के सभी सरकारी- गैर सरकारी एवं सभी शैक्षणिक संस्थान (कोचिंग) में शैक्षणिक गतिविधियां का संचालन 24 जून तक स्थगित रखने का आदेश निर्गत किया गया है.

24 जून शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध : इस परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए गया जिले के सभी सरकारी-निजी विद्यालयों (प्री स्कूल, आंगनवाड़ी, कोचिंग केंद्र सहित) में 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे उपरोक्त उल्लेखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखेंगे. यह आदेश आज से लेकर 24 जून तक प्रभावी रहेगा.

आशा और आंगनबाड़ी के हाथों में हो पैरासिटामोल और ORS : इधर, गया जिले में भीषण गर्मी, लू एवं अधिक तापमान को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश जारी किया है. कहा है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आशा, एएनएम, डॉक्टर सहित अन्य कर्मियों को अपने मुख्यालय में बने रहना सुनिश्चित करें. प्रतिदिन एंबुलेंस चलंत अवस्था में रहे और दवा की कोई कमी न हो. सभी आशा एएनएम के हाथों में पैरासिटामोल की दवा तथा ओआरएस घोल का पैकेट हर हाल में रहे.

10 बजे से 4 बजे तक घर पर रहें : अस्पतालों के साथ-साथ एंबुलेंस में भी पर्याप्त संख्या में आईस पैक रखें. हीट स्ट्रोक वार्ड को वातानुकूलित बनाए रखें और किसी मरीज को बिना विशेष कारण रेफर न करें. वहीं जिला पदाधिकारी ने गया जिलावासियों से अपील किया है, कि यथासंभव सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें. कोई विशेष कार्य हो तो सर ढककर ही बाहर जाएं.

गया में हिटस्ट्रोक से 2 की मौत : बता दें कि गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. लू के थपेड़ों से लोगों का बुरा हाल है. अब तक जिले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि लोग कह रहे हैं कि कईयों की जान चली गयी है. 2 दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

गया : बिहार के गया में भीषण गर्मी, लू एवं अधिक तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बड़े कदम उठाए गए हैं. धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए गया जिले के सभी सरकारी-निजी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक के सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह आदेश 19 जून से लागू हो गया है जो 24 जून तक प्रभावी रहेगा.

ये भी पढ़ें - भगवान भी गर्मी से परेशान! धार्मिक नगरी गया के इस मंदिर में लगाना पड़ा AC

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया निर्देश : जिला प्रशासन के हवाले से बताया गया है, कि गया जिले में भीषण गर्मी, लू एवं अधिक तापमान विशेष रूप से दोपहर के समय बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी गया के स्तर से जिले के सभी सरकारी- गैर सरकारी एवं सभी शैक्षणिक संस्थान (कोचिंग) में शैक्षणिक गतिविधियां का संचालन 24 जून तक स्थगित रखने का आदेश निर्गत किया गया है.

24 जून शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध : इस परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए गया जिले के सभी सरकारी-निजी विद्यालयों (प्री स्कूल, आंगनवाड़ी, कोचिंग केंद्र सहित) में 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे उपरोक्त उल्लेखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखेंगे. यह आदेश आज से लेकर 24 जून तक प्रभावी रहेगा.

आशा और आंगनबाड़ी के हाथों में हो पैरासिटामोल और ORS : इधर, गया जिले में भीषण गर्मी, लू एवं अधिक तापमान को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश जारी किया है. कहा है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आशा, एएनएम, डॉक्टर सहित अन्य कर्मियों को अपने मुख्यालय में बने रहना सुनिश्चित करें. प्रतिदिन एंबुलेंस चलंत अवस्था में रहे और दवा की कोई कमी न हो. सभी आशा एएनएम के हाथों में पैरासिटामोल की दवा तथा ओआरएस घोल का पैकेट हर हाल में रहे.

10 बजे से 4 बजे तक घर पर रहें : अस्पतालों के साथ-साथ एंबुलेंस में भी पर्याप्त संख्या में आईस पैक रखें. हीट स्ट्रोक वार्ड को वातानुकूलित बनाए रखें और किसी मरीज को बिना विशेष कारण रेफर न करें. वहीं जिला पदाधिकारी ने गया जिलावासियों से अपील किया है, कि यथासंभव सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें. कोई विशेष कार्य हो तो सर ढककर ही बाहर जाएं.

गया में हिटस्ट्रोक से 2 की मौत : बता दें कि गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. लू के थपेड़ों से लोगों का बुरा हाल है. अब तक जिले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि लोग कह रहे हैं कि कईयों की जान चली गयी है. 2 दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.