गयाः जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीज की संख्या बढ़ रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम अलर्ट पर है. शहर के 53 वार्डों को सैनिटाइज करने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. ड्रोन से सैनिटाइज करने की पहल सूबे में पहली बार गया नगर निगम कर रहा है.
ड्रोन से किया जाएगा शहर को सैनिटाइज
बुधवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर निगम के स्टोर में मेयर और डिप्टी मेयर ने ड्रोन से सैनिटाइज करने का काम शुरू किया है. इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम की ओर से ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइज की व्यवस्था की गई है. जिसकी बुधवार को शुरुआत की गई है. दो ड्रोन से पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाएगा. पहली प्राथमिकता जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन क्षेत्रों में रहेगी.
15 दिनों में पूरे शहर को करेगा सैनिटाइज
वहीं ड्रोन ऑपरेटर कन्हैया कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के दौरान बिहार के मोकामा में पहली बार ड्रोन का उपयोग किया गया था. ड्रोन से सैनिटाइज बिहार में पहली बार हो रहा है. ये फुल बैट्री चार्ज में ढाई घंटे तक हवा में रहेगा. दो ड्रोन की कुल क्षमता 16 लीटर की है. 15 दिनों में ये पूरे शहर को सैनिटाइज कर देगा.
घनी आबादी वाले इलाकों में छिड़काव
आपको बता दे ड्रोन से सैनिटाइज करने के लिए 2 ड्रोन को मंगवाए गए हैं. दोनों ड्रोन की क्षमता और विशेषता अलग-अलग है. एक ड्रोन खुले इलाको में अधिक फोर्स से छिड़काव करेगा. इसकी क्षमता 6 लीटर की है. वहीं, दूसरे ड्रोन की क्षमता 10 लीटर की है. ये अपने 5 पम्पों के माध्यम से घनी आबादी वाले इलाकों में छिड़काव करेगा.