ETV Bharat / state

गया: बालू माफियाओं ने एक निजी कंपनी के कर्मियों को पीटा, मामला दर्ज

डेल्हा थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं ने जांच कर रहे एक निजी कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट की. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गया
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:55 PM IST

गया: जिले में बालू माफियाओं ने जांच के दौरान निजी कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट की. इससे तीन कर्मी घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

मामला जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत विदेशी गली का है. घायल कर्मी जयप्रकाश ने बताया कि बिना चालान के एक ट्रैक्टर वाला बालू उठाव कर रहा था. इस संबंध में उससे कागजात मांगा तो वो वहां से चल गया. लेकिन कुछ देर बाद 15-20 की संख्या में अपराधियों ने हम लोगों पर हमला बोल दिया, इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पीड़ित और पुलिस अधिकारी का बयान

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बालू घाटों पर बालू उठाव के लिए निजी कंपनी को अधिकृत किया गया है. जांच के दौरान कंपनी के कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

गया: जिले में बालू माफियाओं ने जांच के दौरान निजी कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट की. इससे तीन कर्मी घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

मामला जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत विदेशी गली का है. घायल कर्मी जयप्रकाश ने बताया कि बिना चालान के एक ट्रैक्टर वाला बालू उठाव कर रहा था. इस संबंध में उससे कागजात मांगा तो वो वहां से चल गया. लेकिन कुछ देर बाद 15-20 की संख्या में अपराधियों ने हम लोगों पर हमला बोल दिया, इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पीड़ित और पुलिस अधिकारी का बयान

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बालू घाटों पर बालू उठाव के लिए निजी कंपनी को अधिकृत किया गया है. जांच के दौरान कंपनी के कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

Intro:गया के डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत विदेशी गली में वेस्ट लिंक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों से
बालू माफियाओं ने मारपीट की,मारपीट में तीन लोग घायल हुए।अवैध बालू उठाव को लेकर बालू माफियाओं ने कंपनी के कर्मचारियों ने किया था विरोध,इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया।

Body:घायल कर्मी जयप्रकाश ने बताया कि सुबह 7:30 बजे करीब वह और उनके साथी बिना चालान के गलत तरीके से नदी से बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टरों से चालान की कॉपी मांग रहे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर आया जिसके पास चालान की कॉपी नहीं थी और कहा गया कि चालान की कॉपी लेकर आएं। इसके बाद ट्रैक्टर का चालक वहां से चला गया। कुछ देर के बाद 15 से 20 की संख्या में डंडा, तलवार व पिस्टल लेकर आए लोगों ने हमला कर दिया। एक कर्मी के सिर पर बालू माफियाओं द्वारा पिस्टल के बट से प्रहार किया गया जिससे गंभीर चोट पहुंची है।

पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस के सामने फर्द बयान में रामबाबू यादव, वीरेंद्र यादव, अरविंद यादव, मुन्ना यादव, अनिल यादव, आनंद यादव, विकास यादव व मल्लू यादव के साथ कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस संबंध में फर्द बयान लेने आये कोतवाली थाना के एएसआई ने बताया मैं फर्द बयान दर्ज करवाने आया हूं सभी का बयान लिया गया है। ये बयान डेल्हा थाना को फॉरवर्ड किया जाएगा। बयान के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर आरोपी पर कारवाई किया जाएगा।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.