ETV Bharat / state

गया: महाबोधी मंदिर में बम की सूचना के बाद मचा हड़कंप, पहुंची बम स्क्वायड की टीम - महाबोधी मंदिर

महाबोधी मंदिर के पास बम होने की अफवाह से हड़कंप मच गया. डस्टबिन में बम होने की सूचना मिली थी. बम स्कवायड की टीम ने घंटों डस्टबिन खंगाला, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

बम की अफवाह से मचा हडकंप
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:31 AM IST

गया: बोध गया के महाबोधी मंदिर के दक्षिणी छोर पर बम होने की सूचना के बाद इलाके में दहशत फैल गया. वट्पा बौद्ध मठ जाने वाले रास्ते पर डस्टबिन में बम होने की सूचना मिली थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद मन्दिर के आसपास इलाके में अफरातफरी मच गई. मंदिर के सुरक्षा कर्मी चौकन्ना हो गए. सूचना मिलने पर बोधगया के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरु कर दी.

गया में बम की अफवाह से मचा हडकंप

बम होने की अफवाह से मची अफरातफरी
मंदिर में तैनात बम स्क्वायड की टीम ने घंटों डस्टबिन को खंगाला, लेकिन बम नहीं मिला. दरअसल शार्ट सर्किट होने से जोरदार आवाज हुई थी. जहां डस्टबिन रखा था, आवाज वहीं से आ रही थी. ऐसे में आसपास के लोगों में डर समा गया कि वहां बम है. हालांकि जांच के बाद सूचना गलत निकली.

गया: बोध गया के महाबोधी मंदिर के दक्षिणी छोर पर बम होने की सूचना के बाद इलाके में दहशत फैल गया. वट्पा बौद्ध मठ जाने वाले रास्ते पर डस्टबिन में बम होने की सूचना मिली थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद मन्दिर के आसपास इलाके में अफरातफरी मच गई. मंदिर के सुरक्षा कर्मी चौकन्ना हो गए. सूचना मिलने पर बोधगया के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरु कर दी.

गया में बम की अफवाह से मचा हडकंप

बम होने की अफवाह से मची अफरातफरी
मंदिर में तैनात बम स्क्वायड की टीम ने घंटों डस्टबिन को खंगाला, लेकिन बम नहीं मिला. दरअसल शार्ट सर्किट होने से जोरदार आवाज हुई थी. जहां डस्टबिन रखा था, आवाज वहीं से आ रही थी. ऐसे में आसपास के लोगों में डर समा गया कि वहां बम है. हालांकि जांच के बाद सूचना गलत निकली.

Intro:Body:विश्व धरोहर महबोधी मन्दिर के पास बम की अफवाह से मचा हडकंप
बोध गया महबोधी मन्दिर के दक्षिणी छोर पर वट्पा बौद्ध मठ जाने वाली रास्ते पर डस्टबिन मे बम होने की सूचना स्थानीये लोगो के द्वारा पुलिस प्रशाशन को मिली सूचना पर पुलिस घंटो परेशान रही डस्टबीन मे पुलिस काभी समय तक खोजती रही लेकिन बम नही मिला
बम होने की सूचना पर मन्दिर के आस पास अफरातफ़री मच गई मन्दिर के सुरक्षा कर्मी चौकना हो गया
बोधगया के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ वहा पहुचे और खोजबीन सुरु कर दी मन्दिर मे तैनात बम स्कवायड की टिम ने घंटो डस्टबिन को खगला दरअसल बिजली की शार्ट सर्किट होने से जोरदार आबाज हुई जहा डस्टबिन रखा था आबाज वही से आ रही थी आबाज सुनकर उस जगह के लोग चौक गये गहन जाच पड़ताल की गई लेकिन सूचना अफवाह निकली डस्टबिन मे कोई आपतिजनक समान नही मिलाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.