गया: सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिलता है. जिले के नगर निगम कार्यालय में पानी को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि घरों में इस भीषण गर्मी में भी पानी नहीं आ रहा है. तीन महीने से इस समस्या को झेलने को मजबूर हैं.
मामला जिले के वार्ड संख्या 6 और 8 का है. बताया जा रहा है कि इस वार्ड के लोग पानी की भारी किल्लत झेलने को मजूबर हैं. इलाके के लोग यहां खरीद कर पानी पी रहे हैं. नाराज सैकड़ों लोगों ने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के सामने जमकर हंगामा किया.
पेयजल की समस्या से हैं परेशान
आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब से गर्मी के मौसम की शुरुआत हुई है. उसके बाद से ही इलाके में पानी नहीं आ रहा है. समस्या को लेकर कई बार वार्ड पार्षद और निगम के अधिकारियों के पास भी गए. 3 महीने से नगर निगम कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. अधिकारी चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर टाल देते हैं.
जल्द समाधन का दिया आश्वासन
वहीं, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. पेयजल संकट के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात भी की. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.