ETV Bharat / state

गया: पेयजल की समस्या को लेकर नगर निगम कार्यालय में लोगों ने किया हंगामा - Mayor

भीषण गर्मी में पेयजल के समस्या को लेकर लोगों ने नगर निगम कार्यालय में हंगामा किया. लोगों ने बताया कि तीन महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है. लेकिन नगर निगम इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.

नगर निगम कार्यालय में लोगों की भीड़
author img

By

Published : May 13, 2019, 8:13 PM IST

गया: सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिलता है. जिले के नगर निगम कार्यालय में पानी को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि घरों में इस भीषण गर्मी में भी पानी नहीं आ रहा है. तीन महीने से इस समस्या को झेलने को मजबूर हैं.

मामला जिले के वार्ड संख्या 6 और 8 का है. बताया जा रहा है कि इस वार्ड के लोग पानी की भारी किल्लत झेलने को मजूबर हैं. इलाके के लोग यहां खरीद कर पानी पी रहे हैं. नाराज सैकड़ों लोगों ने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के सामने जमकर हंगामा किया.

आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन

पेयजल की समस्या से हैं परेशान
आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब से गर्मी के मौसम की शुरुआत हुई है. उसके बाद से ही इलाके में पानी नहीं आ रहा है. समस्या को लेकर कई बार वार्ड पार्षद और निगम के अधिकारियों के पास भी गए. 3 महीने से नगर निगम कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. अधिकारी चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर टाल देते हैं.

जल्द समाधन का दिया आश्वासन
वहीं, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. पेयजल संकट के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात भी की. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

गया: सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिलता है. जिले के नगर निगम कार्यालय में पानी को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि घरों में इस भीषण गर्मी में भी पानी नहीं आ रहा है. तीन महीने से इस समस्या को झेलने को मजबूर हैं.

मामला जिले के वार्ड संख्या 6 और 8 का है. बताया जा रहा है कि इस वार्ड के लोग पानी की भारी किल्लत झेलने को मजूबर हैं. इलाके के लोग यहां खरीद कर पानी पी रहे हैं. नाराज सैकड़ों लोगों ने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के सामने जमकर हंगामा किया.

आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन

पेयजल की समस्या से हैं परेशान
आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब से गर्मी के मौसम की शुरुआत हुई है. उसके बाद से ही इलाके में पानी नहीं आ रहा है. समस्या को लेकर कई बार वार्ड पार्षद और निगम के अधिकारियों के पास भी गए. 3 महीने से नगर निगम कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. अधिकारी चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर टाल देते हैं.

जल्द समाधन का दिया आश्वासन
वहीं, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. पेयजल संकट के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात भी की. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

Intro:BH_Gaya_Pradeep_Kr_Singh_ Pani_Ke_liye_Nagar_Nigam_Mai_Hungama


पेयजल की समस्या को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष पहुंचे नगर निगम कार्यालय,
नगर निगम कार्यालय में घुसकर जमकर किया हंगामा,
समस्या को लेकर जमीन पर ही बैठ गए आक्रोशित लोग,
डिप्टी मेयर ने समस्या का जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन।


Body:गया: लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान पेयजल की समस्या उत्पन्न होने से नाराज लोग आज गया नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों ने नगर निगम कार्यालय में घुसकर अधिकारियों के समक्ष जमकर हंगामा किया। साथ ही पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर नगर निगम कार्यालय के प्रांगण में जमीन पर ही बैठ गए। मुख्य रूप से नगर निगम के वार्ड संख्या 6 और 8 के सैकड़ों की संख्या में रहे महिला और पुरुष नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के समक्ष जमकर हंगामा किया। इस दौरान शहर के मेयर वीरेंद्र पासवान एवं डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव सहित नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग पेयजल समस्या को लेकर लगातार हंगामा करते रहे।
आक्रोशित लोगों में शामिल शंकर कुमार ने बताया कि जब से गर्मी की शुरुआत हुई है। तब से उनके क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। घर में पानी ना आने की वजह से भीषण पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है। बच्चों की पढ़ाई बाधित है। घर में खाना तक बनाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में जाए तो कहां जाए ?
वहीं महिलाओं ने कहा कि दूर-दराज से से पैसे पानी लेकर आते हैं। तब घर में दो वक्त का खाना बनता है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। पानी ना मिलने से दिनचर्या प्रभावित हो रही है। लगातार बढ़ रही गर्मी से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। कई बार वार्ड पार्षद और निगम के अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाए। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। लगभग 3 महीने से लगातार पेयजल की समस्या के लिए अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन आदर्श चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर अधिकारी कुछ भी करने से बच रहे हैं। अब ऐसे में पानी की समस्या का समाधान कैसे होगा ? इसलिए मजबूरी बस यहां आए हैं। अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है और भी व्यापक आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि शहर के नई गोदाम, झीलगंज, पहसी, बागेश्वरी बम बाबा सहित कई मोहल्लों में विगत कई महीनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है।
वही मामले की जानकारी मिलने पर नगर निगम कार्यालय पहुंचे डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।उन्होंने अधिकारियों से भी वार्ता कर क्षेत्र में वयाप्त पेयजल संकट के समाधान करने की बात कही।तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए।

बाइट- शंकर कुमार, आक्रोशित व्यक्ति।
बाइट- स्थानीय महिला ।
बाइट- स्थानीय महिला।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.