गया: बिहार के गया (Gaya Crime News) जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लखनपुरा के पास गया-नवादा सड़क मार्ग पर नवनिर्मित बस स्टैंड के नामकरण को लेकर लखनपुरा और रसलपुर गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गए (Ruckus Between Two Groups Over the Naming of Bus Stand). देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. कई राउंड गोलियां भी चलने की सूचना मिली है. वहीं, इस गोलीबारी में नीतीश नाम के युवक को गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद वजीरगंज डीएसपी, सदर एसडीओ सहित मुफस्सिल, बुनियादगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-शराब माफिया ने पड़ोसी सब्जी विक्रेता को पीट-पीटकर मार डाला, दो आरोपी महिला गिरफ्तार
बस स्टैंड के नाम को लेकर बवाल: जानकारी के अनुसार मानपुर बस स्टैंड को लखनपुरा के पास शिफ्ट किया गया है. नगर निगम की ओर से वहां पर करोड़ों रुपए की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है. लेकिन अब उस बस स्टैंड के नामकरण को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, जिस जगह पर बस स्टैंड का निर्माण हुआ है, वहां पर एक तरफ लखनपुरा गांव के लोग रहते हैं, जबकि दूसरे तरफ रसलपुर गांव के लोग रहते हैं.
दो गांव के लोग आपस में भिड़े: दोनों गांव के लोगों ने अपना-अपना दावा किया है कि लखनपुरा और रसलपुर के नाम से बस स्टैंड रहे. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों गांव के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई. वहीं फायरिंग भी हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों ने पुलिस पर भी जमकर पत्थरबाजी की. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के द्वारा भी फायरिंग किए जाने की सूचना है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने लखनपुरा गांव से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
डिप्टी सीएम करने वाले थे उद्घाटन: गौरतलब है कि दो दिन पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद इस बस स्टैंड का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन बवाल होने के बाद उद्घाटन नहीं हो सका. इसी बीच रविवार को एक बार फिर से दोनों गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के द्वारा लखनपुरा गांव में घुसकर कई घरों में महिलाओं और बच्चों की पिटाई की गई और कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि बस स्टैंड के नामकरण को लेकर मारपीट और रोड़ीबाजी की घटना हुई है. पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से फायरिंग किए जाने की पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें: सिवान में शराब तस्करों ने ली दारोगा की जान, ASI को कार से कुचला
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP