ETV Bharat / state

गया में मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और आंशिक समापन, यहां देखें लिस्ट

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 7:16 PM IST

गया में मालगाड़ी के बेपटरी होने पर कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर दिया (Route Change Of Train In Bihar) गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आगे देखें पूरी लिस्ट

Route Change Of Train
Route Change Of Train

गया : गया में मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. ब्रेक फेल होने के कारण मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी से उतर गए (Goods Train Derailed due to brake Failure in Gaya) और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस कारण गया-कोडरमा रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया है. मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से नेशनल थर्मल पावर काॅरपोरेशन दादरी जा रही थी. गया जिले के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई.

ये भी पढ़ें - गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त, परिचालन बाधित

मालगाड़ी के ब्रेक फेल होने पर 58 में से 53 बोगियों के बेपटरी होने और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने की घटना को लेकर ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:-


ट्रेनों का आंशिक समापन-

1. 26.10.2022 को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:

1. दिनांक 26.10.2022 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा- किउल-दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते.

2. दिनांक 26.10.2022 को पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करने वाली 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते.

3. दिनांक 25.10.2022 को पुरी से प्रस्थान करने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया राजाबेरा-भंडारीडीह-(बरकाकाना छोड़कर)-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते



ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:

1. दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12301 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.

2. दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12313 सियालदह-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.

3. दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.

4. दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12175 हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.

5. दिनांक 26.10.2022 को रांची से प्रस्थान करने वाली 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-गया के रास्ते ।

गया : गया में मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. ब्रेक फेल होने के कारण मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी से उतर गए (Goods Train Derailed due to brake Failure in Gaya) और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस कारण गया-कोडरमा रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया है. मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से नेशनल थर्मल पावर काॅरपोरेशन दादरी जा रही थी. गया जिले के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई.

ये भी पढ़ें - गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त, परिचालन बाधित

मालगाड़ी के ब्रेक फेल होने पर 58 में से 53 बोगियों के बेपटरी होने और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने की घटना को लेकर ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:-


ट्रेनों का आंशिक समापन-

1. 26.10.2022 को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:

1. दिनांक 26.10.2022 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा- किउल-दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते.

2. दिनांक 26.10.2022 को पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करने वाली 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते.

3. दिनांक 25.10.2022 को पुरी से प्रस्थान करने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया राजाबेरा-भंडारीडीह-(बरकाकाना छोड़कर)-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते



ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:

1. दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12301 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.

2. दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12313 सियालदह-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.

3. दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.

4. दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12175 हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.

5. दिनांक 26.10.2022 को रांची से प्रस्थान करने वाली 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-गया के रास्ते ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.