गया: शहर के डाक बंगला रोड स्थित जिला परिषद के अध्यक्ष के कार्यालय की छत आज अचानक गिर पड़ी. जिस समय छत टूटकर गिरी, उस समय जिला परिषद अध्यक्षा अपने कुछ सदस्यों के साथ वहां बैठकर मीटिंग कर रही थी.
जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी देवी ने कहा कि उनका कार्यालय काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. कई बार मीटिंग में कार्यालय के भवन को दुरुस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया. लेकिन स्थानीय अधिकारियों और डीडीसी की लापरवाही के कारण आज तक भवन का जीर्णोद्धार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि डीडीसी की साजिश के तहत ही उनके कार्यालय का मरम्मती कार्य नहीं हो रहा है.
![Roof collapses in District Council office gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gya-districboardrooffalldown-visual1-byte2-2019-bh10007_10072019183333_1007f_1562763813_874.jpg)
वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि जिला परिषद का भवन काफी पुराना है. कई बार प्रस्ताव पारित कर भवन के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठाया गया. यहां तक कि स्थानीय कार्यपालक अभियंता के द्वारा भी आकर स्थल को देखा गया. बावजूद इसके आज तक मरम्मत कार्य नहीं हो सका.
आज मीटिंग के दौरान छत से एक बड़ा हिस्सा गिर पड़ा. यह गनीमत रही कि जहां हिस्सा गिरा, वहां कोई सदस्य मौजूद नहीं थे. अन्यथा एक बड़ी घटना हो सकती थी. उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि अविलंब जिला परिषद के भवन के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित अन्य कमरों का मरम्मती कार्य कराया जाए.