गयाः बिहार के गया में चावल व्यवसायी की दुकान में लूटपाट (Robbery from Businessman in Gaya) की गई है. अपराधियों ने दुकान में घुसकर हथियार के बल पर गल्ले से कैश और चांदी की भगवान की मूर्ति लूट ली. लूटपाट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोकर तलाब मोहल्ला की है. पीड़ित चावल व्यवसायी नेहाल कुमार ने थाना में आवेदन देकर लूटपाट का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ेंः गया में मीडिया कर्मी के घर में दिनदहाड़े लूट, जेवरात समेत 6 लाख की नकदी लेकर बदमाश फरार
35 हजार नगर लूट कर चलते बने अपराधीः शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोकर तलाब मोहल्ला स्थित चावल व्यवसायी की दुकान से अपराधियों ने 35 हजार रुपये नगद सहित चांदी की मूर्ति लूट ली. घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी नेहाल कुमार ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस संबंध में पीड़ित चावल व्यवसाई नेहाल कुमार ने बताया कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उनसे मारपीट भी की.
तीन हथियारबंद अपराधियों ने की लूटपाटः पीड़ित ने बताया कि उनकी कठोकर तलाब गाड़ी खाना मोहल्ला में चावल की दुकान है. वह चावल के थोक विक्रेता भी हैं. बीती देर रात्रि ट्रक से चावल को उतरवाकर दुकान में रखवा रहे थे. जैसे ही दुकान बंद करने लगे, तभी 3 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने जबरन दुकान में घुसकर मारपीट की और उनके पास रखे 25 हजार रुपये और 10 हजार के सिक्के व गल्ला में रखे चांदी के भगवान की मूर्ति लूट ली.
सीसीटीवी में कैद हुई लूट की घटनाः दुकानदार ने कहा कि इस घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. जाते-जाते अपराधियों ने मोबाइल भी छीन लिया. अहले सुबह इसकी सूचना कोतवाली थाना को लिखित रूप से दी. इसके बाद पुलिस ने आकर मामले की छानबीन शुरू की है. उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से मांग करते हैं कि घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. साथ ही चोरी किए गए सामानों की बरामदगी की जाए.
"मेरी चावल की दुकान है. मैं रात को चावल उतरवा रहा था. इतने में तीन लड़का पिस्टल लेकर आए और 25 हजार रुपया का नोट, 10 हजार रुपया का सिक्का और चांदी की भगवान की मूर्ति लेकर चले गए. इस दौरान बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट भी की"- नेहाल कुमार, चावल व्यवसायी