गयाः बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से किनारा कर लिया. जिसके बाद शरद यादव के गठबंधन से अलग होने की संभावना जताई जा रही है. इसपर बेलागंज से आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव ने कहा कि मांझी और शरद यादव पितातुल्य हैं उनपर कुछ भी बोलना उचित नहीं है.
'मांझी और शरद यादव मेरे अभिभावक'
हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से अलग होने के बाद आरजेडी पर हमला बोला था. मांझी लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. वहीं विधायक सुरेंद्र यादव उन्हें पिता का दर्जा दे रहे हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने महागठबंधन के कमजोर होने पर कहा कि कोई कुनबा कमजोर नहीं हुआ है. जीतनराम मांझी और शरद यादव मेरे अभिभावक हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं और खिलाफ नही बोलूंगा.
'महागठबंधन को मिलेगा जनता का साथ'
विधायक सुरेंद्र यादव मीडिया पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि आरजेडी की खबर आठवीं पेज पर लगायी जाती है. जब घर की बिजली जाती है तब पार्टी के कार्यक्रमों का प्रसारण होता है. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन को अपार वोट मिलेगा और सरकार बनेगी.
लालू-राबड़ी के करीबी हैं विधायक
बहरहाल देखना होगा कि पूर्व मंत्री का मांझी प्रेम तेजस्वी यादव को कितना भायेगा. मांझी को लेकर तेजस्वी पहले भी नाराजगी जता चुके हैं. सुरेंद्र यादव बिहार सरकार के मंत्री रह चुके हैं. साथ ही वे लालू-राबड़ी के काफी करीबी माने जाते हैं, लेकिन लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सुरेंद्र यादव के खिलाफ जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन किया था.